37.1 C
Bhopal
April 28, 2024
ADITI NEWS
शिक्षासामाजिक

सी एम राइज विद्यालय में कला उत्सव सम्पन्न

सी एम राइज विद्यालय में कला उत्सव सम्पन्न

गाडरवारा। कला उत्सव, स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार, की वर्ष 2022 की एक ऐसी पहल हैजिसका उद्देश्य माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों की कलात्मक प्रतिभा को पहचानना, उसे पोषित करना, प्रस्तुत करना और शिक्षा में कला को बढ़ावा देना है। शिक्षा मंत्रालय माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों में सौंदर्यबोध और कलात्मक अनुभवों की आवश्यकता और इसके द्वारा विद्यार्थियों में भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और विविधता के ज्ञान प्रदान करने को मान्यता देता रहा है। कला शिक्षा (संगीत, नाटक, नृत्य, दृश्यकलाएँ एवं ललित कलाएँ) के संदर्भ में की जा रही यह पहल राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा – 2005 की अनुशंसाओं पर आधारित है।

इसी तारतम्य में गत दिवस विकास खण्ड स्तरीय कला उत्सव साईंखेड़ा स्थित सी एम राइज विद्यालय में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का उदघाटन विभिन्न विद्यालयों से उपस्थित हुए विद्यार्थियों और शिक्षकों की उपस्थिति में संस्था प्रधान सी के विश्वकर्मा द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया इसके बाद मंचीय कार्यक्रम सम्पन्न हुए जिसमें शास्त्रीय नृत्य, लोक नृत्य, गायन और वादन विधाओं का शानदार प्रदर्शन किया गया। जिनमें टी वी एन विद्यालय गाडरवारा के प्रतिभागियों ने अव्वल स्थान प्राप्त किया। कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय , क्राइस्ट चर्च विद्यालय, बी टी आई गाडरवारा और सी एम राइज विद्यालय ने विभिन्न विधाओं में जिला स्तरीय कला उत्सव हेतु अपना स्थान सुरक्षित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रफुल्ल दीक्षित और विनोद चौकसे के साथ वेणी शंकर पटेल, सरदार सिंह राजपूत, भानु राजपूत, अखिलेश मेहरा, जी एस मेहरा, लाल सिंह लोधी, पूनम बसेडिया, मनीषा चौकसे, सीमा कोरी, तृप्ति नेमा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मनीष शंकर तिवारी ने किया।

Aditi News

Related posts