39.1 C
Bhopal
May 5, 2024
ADITI NEWS
शिक्षासामाजिक

चीचली विकासखण्ड के छात्र छात्राओं ने विज्ञान के प्रयोगों का किया प्रदर्शन 

चीचली विकासखण्ड के छात्र छात्राओं ने विज्ञान के प्रयोगों का किया प्रदर्शन

रायपुर के स्कूल में हुआ विकासखण्ड स्तरीय विज्ञान मेले का आयोजन

गाडरवारा। गत दिवस चीचली ब्लॉक अंतर्गत ग्राम रायपुर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में विकासखंड स्तरीय जादू नहीं विज्ञान है समझना-समझाना आसान है अंतर्गत विज्ञान मेले का आयोजन जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के निर्देशन एवं संस्था प्रभारी प्राचार्य गजेंद्र कौरव के कुशल नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम में विकासखंड चीचली के समस्त हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी विद्यालय से आए विद्यार्थियों ने अपने मार्गदर्शी शिक्षकों के मार्गदर्शन में सहभगिता कर अपने प्रस्तुतीकरण से सभी को प्रभावित कर दिया। कार्यक्रम के अंतर्गत पानी में आग लगाना, नारियल में आग उत्पन्न करना, ससंजक असजंक बल का प्रदर्शन, नींबू से खून निकलना , सफेद कपड़े पर रंगीन अक्षर लिख जाना इत्यादि प्रयोगों से सभी विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने प्रस्तुति देकर खूब प्रशंसा प्राप्त की। विज्ञान मेले में संस्था प्राचार्य गजेंद्र कौरव ने विज्ञान मेले की जानकारी देते कहा कि मेले के आयोजन का प्रमुख उद्देश्य समाज मे जादू के नाम पर व्याप्त अंधविश्वास को दूर करना एवं छात्र छात्राओं में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करना है । मेले में बतौर अतिथि जनपद अध्यक्ष श्रीमति राधा बाई , उपाध्यक्ष मनीष कौरव , बीईओ एएस मसराम , जनपद सदस्य छाया पचौरी, ईश्वर पचौरी सहित ग्राम सरपंच आनंद विश्वकर्मा , प्रेमबाई कौरव, छोटेराजा कौरव ने विज्ञान मेले में प्रथम स्थान के लिए मधु कौरव शा उ मा विद्यालय सूखाखेरी, द्वितीय स्थान के लिए नेहा ठाकुर शासकीय हाईस्कूल सीरेगांव, तृतीय स्थान के लिए माधुरी मेहरा उत्कृष्ट चीचली, चतुर्थ स्थान के लिए साक्षी पिपरोनिया कन्या हाईस्कूल चीचली एवं पंचम स्थान के लिए सुहानी कुशवाहा शा उ मा विद्यालय कल्याणपुर को पुरुस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन अनिल दुबे एवं अम्बर शर्मा एवं आभार प्रदर्शन ओमप्रकाश कौरव ने किया। विज्ञान मेले में पार्षद आनंद दुबे, पूजा तिवारी, चन्द्रकांत शर्मा, श्रीकांत राय , पूर्व पार्षद संजय राजौरिया ने भी अपने विचार रखे। विज्ञान मेले में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर प्रथम स्थान बीटीआई स्कूल से शिवाजी राजपूत, पवन कुमार द्वितीय स्थान कन्या नवीन गाडरवारा से यशोदा खंगार,तृतीय स्थान हाईस्कूल झाँझनखेड़ा से साक्षी कौरव , चतुर्थ स्थान मिढवानी से प्रियांशी पटैल एवं पाँचवा स्थान तूमड़ा से महक राजपूत ने हासिल किया जो जिला स्तर पर साईंखेड़ा ब्लॉक का प्रतिनिधित्व करेंगे। कार्यक्रम में प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र दिये गए। विज्ञान मेले के सफल आयोजन में शिक्षको एवं छात्र छात्राओं का सहयोग सराहनीय रहा।

Aditi News

Related posts