33.1 C
Bhopal
May 1, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

हवाई फायर करने वाले तीनों आरोपी गिरफ्तार, कब्जे से देशी 1 पिस्टल, 1 कारतूस, 1 तलवार, 1 बटनदार चाकू एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल जप्त

हवाई फायर करने वाले तीनों आरोपी गिरफ्तार, कब्जे से देशी 1 पिस्टल, 1 कारतूस, 1 तलवार, 1 बटनदार चाकू एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल जप्त

थाना बरेला में आज दिनंाक 2-1-22 की दोपहर लगभग 3-30 बजे अर्जुन बर्मन उम्र 19 वर्ष निवासी छत्तरपुर बरेला ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह फाईनल ईयर की पढ़ाई महाकौशल कॉलेज जबलपुर से कर रहा है । दिनंाक 1-1-23 को रात लगभग 9-30 बजे उसके मोबाइल पर एक कॉल कर किसी अज्ञात ने गाली गलौज की तथा जान से मारने की धमकी दे रहे थे उसने पूछा कि कौन बोल रहे हो तो उन्होैंने कोई बात नहीं बतायी थी। वह अपनी मोटर सायकल से जा रहा था जैसे ही अशोक शर्मा की दुकान के पास पहुचे तभी पीछे से चानू तिवारी, चिराग पटैल और सौरभ पटैल एक मोटर सायकल में बैठकर आये और उसकी गाड़ी के सामने लाकर मोटर सायकल रोक दिये और गाली गलौज करते हुये तीनों उसे हाथ मुक्कों से मारने लगे, चानू तिवारी हाथ में तलवार लिये था, सौरभ चाकू अड़ाया और चिराग पटैल पिस्टल अड़ाया चिराग ने 2 हवाई फायर किया और उसने अपना बचाव किया तो एक कारतूस वहीं पर गिर गया, वह बहनों को मौके पर छोड़कर भाग कर सिलुआ अशोक शर्मा के घर में घुस गया तो तीनों उसका पीछा करते हुये घर के बाहर पहुंचे जो लगभग 15 मिनिट तक इंतजार कर रहे थे तीनों गाली गलौज करते हुये बोले कि जिस दिन मिला जान से खत्म कर देगें। रिपोर्ट पर अपराध क्रमंाक 5/23 धारा 341, 294, 323, 506, 507, 336, 34 भादवि तथा 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर/यातायात श्री प्रदीप कुमार श्ेाण्डे एवं उप पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमति अपूर्वा किलेदार के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी बरेला श्री अनिल पटेल के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।

आज दिनॉक 5-1-23 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि थाना बरेला के अपराध क्रमंाक 5/23 धारा 341, 294, 323, 506, 507,336, 34 भादवि तथा 25, 27 आर्म्स एक्ट के फरार आरोपी चिराग पटेल , सौरभ पटेल, चानू उर्फ कार्तिक तिवारी, चाकू तलवार एवं कट्टा लिये हुये कोई गम्भीर घटना करने की फिराक में पिपरियकला स्थित गोलू गर्ग के प्लाट मे बनी टपरिया में छिपे हुये हैं।

सूचना पर तत्काल घेराबंदी कर दबिश दी जो पुलिस को देखकर तीनों भागने लगे घेराबंदी कर सौरभ पटेल उम्र 21 वर्ष निवासी पिण्डरई से एक बटनदार एवं मोटर सायकिल क्रमंाक एमपी 20 केएन 1910 , एवं चानू उर्फ कार्तिक तिवारी उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम चौखडा से 1 तलवार, तथा चिराग पटेल उम्र 21 वर्ष निवसाी ग्राम चौखडा से 1 पिस्टल एवं 1 कारतूस जप्त करते हुये सौरभ पटेल एवं चानू उर्फ कार्तिक तिवारी के विरूद्ध 25 आर्म्स एक्ट तथा चिराग पटेल के विरूद्ध 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।

 

*उल्लेखनीय भूमिका-* आरोपियों को पकडने में थाना बरेला अनिल पटेल के नेतृत्व में चौकी प्रभारी गौर उप निरीक्षक टेकचंद शर्मा

उदय सिंह, हरि लाल उर्वे, दिलीप लकड़ा, प्रधान आरक्षक पुष्पेन्द्र पाण्डे, कमलेश , सतीष द्विवेदी, सोमनाथ अहिरवार, आरक्षक संदीप सतनामी, सैनिक लालमन साहू एवं तरूण पटेल की सराहनीय भूमिका रही।

Aditi News

Related posts