33.4 C
Bhopal
April 27, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

हाथ धुलाई दिवस एवं हिंदी की महत्ता पर कार्यक्रम आयोजित 

हाथ धुलाई दिवस एवं हिंदी की महत्ता पर कार्यक्रम आयोजित

गाडरवारा। गत दिवस समीपी ग्राम सांगई की एकीकृत शासकीय नवीन माध्यमिक शाला में अंतराष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस पर छात्र छात्राओं ने शिक्षको के द्वारा बताये गए साबुन एवं पानी से हाथ धोने के सही तरीके से हाथ धोये। विदित हो कि उक्त कार्यक्रम की मुख्‍य थीम एवं विषय “सभी के हाथों की स्वच्छता के लिए-एकजुट हो”राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा तय की गई थी। हाथ धुलाई कार्यक्रम उपरांत आयोजित बालसभा में हिंदी की महत्ता एवं उपादेयता विषय पर आयोजित संवाद कार्यक्रम के तहत छात्र छात्राओं को मप्र में मेडिकल की पढ़ाई हिंदी भाषा मे शुरू होने की जानकारी दी गई। इस अवसर पर माध्यमिक शिक्षक मधुसूदन पटैल ने छात्रो को बताया कि हमारे प्रदेश में मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में शुरू होने का लाभ छात्र छात्राओं को मिलेगा एवं उन्हें अंग्रेजी की जटिलता से भी मुक्ति मिलेगी। कार्यक्रम में माध्यमिक शिक्षक दशरथ प्रसाद जाटव एवं प्राथमिक शिक्षक पुरूषोतम मेहरा ने भी छात्र छात्राओं को मेडिकल क्षेत्र में पढ़ाई एवं हाथ धुलाई के लाभ बताये। कार्यक्रम के अंत मे हिंदी के ज्ञान के प्रकाश रूपी दीपक जलाए गए। कार्यक्रम में संस्था प्रधानपाठक धनराज धानक, विवेक नाईक, देवेंद्र ठाकुर, किरणलता ठाकुर एवं लता कहार सहित छात्र छात्राएँ उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है की क्षेत्र की अधिकांश शालाओं में भी हाथ धुलाई दिवस एवं हिंदी की महत्ता पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए ।

Aditi News

Related posts