29 C
Bhopal
May 4, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

10 मार्च से करेली में थमने लगेंगे ओव्हर नाइट व सोहागपुर में नई दिल्ली ट्रेन के पहिए..

10 मार्च से करेली में थमने लगेंगे ओव्हर नाइट व सोहागपुर में नई दिल्ली ट्रेन के पहिए..

करेली रेलवे स्टेशन पर होगा संवेदनशील सांसद उदय प्रताप सिंह व राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी का अभिनंदन..

करेली। संसदीय क्षेत्र नर्मदापुरम-नरसिंहपुर के अंतर्गत नरसिंहपुर जिले के करेली क्षेत्रवासियों की 22191/92 जबलपुर-इंदौर ओवरनाइट एक्सप्रेस स्टापेज व होशंगाबाद जिले के सोहागपुर क्षेत्रवासियों की 12191/92 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन नई दिल्ली श्रीधाम एक्सप्रेस की लंबे अरसे से की जा रही मांग को क्षेत्र के संवेदनशील सांसद उदय प्रताप सिंह के विशेष प्रयासों से गत सप्ताह स्वीकृति की मोहर लगी थी। रेलवे द्वारा इस हेतु टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। तदनुसार आगामी शुक्रवार 10 मार्च की रात्रि 12.48 बजे (ओव्हर नाइट के स्टॉपेज के रेलवे के समयानुसार 11 मार्च की रात्रि 00.48) नरसिंहपुर जिले के व्यवसायिक मुख्यालय करेली में 22191/92 जबलपुर-इंदौर ओवरनाइट एक्सप्रेस का स्टॉपेज प्रारंभ होगा। पहले दिन उक्त ट्रेन को सांसद श्री राव सहित अपने ग्रह नगर करेली में ओवरनाइट ट्रेन के स्टॉपेज के लिए निरंतर प्रयास करने वाले राज्यसभा सांसद श्री कैलाश सोनी करेली लेकर आएंगे, जहां देर रात्रि सांसदद्वय का जन अभिनंदन होगा। इसके पूर्व 10 मार्च की रात्रि 8.18 बजे होशंगाबाद जिले के सोहागपुर रेलवे स्टेशन को देश की राजधानी दिल्ली से सीधे जोड़ने वाली 12191/92 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन नई दिल्ली श्रीधाम एक्सप्रेस का स्टॉपेज प्रारंभ होगा और सांसद उदय प्रताप सिंह सहित क्षेत्रीय विधायक विजयपाल सिंह उक्त ट्रेन सोहागपुर लेकर पहुंचेंगे। सांसद श्री राव द्वारा उक्त स्टापेज हेतु निरंतर प्रयास किए गए। स्टॉपेज के स्वीकृत होते ही क्षेत्रभर से अनेकों जागरूक नागरिकों, विशेषकर इंदौर में अध्ययनरत क्षेत्रीय विद्यार्थियों ने दूरभाष के माध्यम से सांसद श्री राव के प्रति आभार भी जताया।

अदिति न्यूज रिपोर्टर संदीप राजपूत

Aditi News

Related posts