30.1 C
Bhopal
May 4, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा, फर्जी केस के विरोध में श्रीजनहित श्रीराम ऑटो चालक संघ के सभी ऑटो चालक दिनांक 05/12/2022 दिन सोमवार को हड़ताल पर रहेंगे

गाडरवारा।श्रीजनहित श्रीराम ऑटो चालक संघ के अध्यक्ष अमित दुबे ने प्रेस विज्ञप्ति द्वारा बताया कि दिनांक 05/12/2022 सोमवार को सभी ऑटो चालक हड़ताल पर जाएंगे । उन्होंने बताया कि सिविल अस्पताल गाडरवारा के प्रभारी द्वारा मेरे ऊपर अर्थात अमित दुबे पर फर्जी केस बनवाया गया है जिसके विरोध में सभी ऑटो चालक सोमवार को लामबंद रहेंगे। यह मामला अंकित केसरवानी की मौत से जुड़ा हुआ है अमित दुबे का कहना है कि अंकित केसरवानी के इलाज में अस्पताल प्रबंधन द्वारा लापरवाही की गई है जिसके चलते उसकी जान चली गई। इसी बात को अंकित केसरवानी के परिवार एवं अमित दुबे ने अस्पताल मैं मौजूद डॉक्टरों की कार्यप्रणाली एवं अस्पताल प्रबंधन पर पर कई सवाल उठाए थे जिसके चलते अस्पताल प्रभारी से तीखी नोकझोंक हो गई थी इसी कारण अस्पताल प्रभारी के द्वारा अमित दुबे पर फर्जी केस बनवा दिया गया । जब इस मामले की सूचना अमित दुबे को लगी और पूछताछ के लिए थाना बुलाया गया तब अमित दुबे ने बताया कि यह मामला फर्जी बनाया गया है इसके खिलाफ हम सभी आंदोलन करेंगे ज्ञापन देंगे धरना देंगे यह केस वापस होना चाहिए इसी संदर्भ में सोमवार को गाडरवारा के सभी ऑटो चालक लामबंद रहेंगे ऑटो अध्यक्ष अमित दुबे ने समस्त ऑटो चालकों से अपील की है कि दिनांक 05/12/2022 सोमवार को सभी ऑटो चालक हड़ताल पर रहेंगे। उक्त संदर्भ में सभी ऑटो चालक फर्जी मामले को वापस लिए जाएं के विरोध में अनुविभागीय अधिकारी एवं संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराएंगे फर्जी मामले को वापस लिया जाए एवं 10 सूत्री मांगों के संबंध में अनावश्यक हो रही प्रशासनिक कार्रवाई ऑटो चालकों पर के विरोध में सभी ऑटो चालक हड़ताल पर जाएंगे। अमित दुबे ने सभी ऑटो चालकों से अपील की है कि श्रीजनहित श्रीराम ऑटो चालक संघ गाडरवारा के सभी ऑटो चालक दिनांक 05/12/2022 दिन सोमवार को अपने अपने वाहन आटो को बंद रखें एवं गाडरवारा थाने के सामने सभी दोपहर 12:00 बजे एकत्रित होकर ज्ञापन देकर हड़ताल को सफल बनाएं ।

Aditi News

Related posts