37.9 C
Bhopal
May 4, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

नगर के, के एम के कॉन्वेंट स्कूल में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

नगर के केएमके कान्वेंट स्कूल में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस
KamarRana 

रायसेन/देवरी____भारत के राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जन्म दिवस 5 सितंबर के उपलक्ष में शिक्षक दिवस, नगर के केएमके कान्वेंट स्कूल में रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति के साथ मनाया गया।

शिक्षक दिवस के उपलक्ष में मनाए गए इस कार्यक्रम में स्कूल संचालक सनी खान ने नगर के सभी सेवानिवृत शिक्षकों को आमंत्रित कर उनका शाल श्रीफल देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भारत के राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर की गई।
केएम के कान्वेंट स्कूल द्वारा ,भव्य रंगमंच पर स्कूल की छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति दी।
इस मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष रविंद्र रघुवंशी ने सभी शिक्षकों का अभिवादन किया एवं शिक्षकों के महत्व को बताया।
वही पूर्व शिक्षक रमेश टडैया, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता कमलेश कुमार गुप्ता, जगदीश प्रसाद रघु, राघवेंद्र शर्मा, उपाध्यक्ष जगदीश प्रसाद चौरसिया, एवं शिक्षिका नुजहत खान ने शिक्षक दिवस पर अपने-अपने विचार व्यक्त किये।

स्कूल द्वारा सभी पत्रकारों सामाजिक कार्यकर्ताओं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का भी सम्मान किया गया। इस मौके पर पार्षद बलवंत सिंह रघुवंशी, पार्षद अशोक मामा, पार्षद रजनी बरकरे, पार्षद विद्या भनारिया, पार्षद लईक खान ,पार्षद लखन कहार, पार्षद दिनेश अहिरवार, एवं डॉक्टर बृजभूषण गुप्ता ,डॉक्टर के के सिलावट, इरशाद खान ,पटवारी विनोद विश्वकर्मा, मोहम्मद खालिद, एवं कार्यक्रम का संचालन अनिल पुरोहित द्वारा किया गया। समस्त स्कूल के छात्र-छात्राएं एवं बाहर से आमंत्रित किए हुए गणमान्य नागरिक मौजूद रहे

Aditi News

Related posts