29.3 C
Bhopal
April 28, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

पुलिस अधीक्षक जबलपुर आदित्य प्रताप सिंह ने कैंट एवं गढा संभाग अंतर्गत लंबित धोखाधड़ी के प्रकरणों की, की समीक्षा , शीघ्र निकाल हेतु दिये आवश्यक दिशा निर्देश

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह ने कैंट एवं गढा संभाग अंतर्गत लंबित धोखाधड़ी के प्रकरणों की, की समीक्षा , शीघ्र निकाल हेतु दिये आवश्यक दिशा निर्देश

पुलिस कन्ट्रोल रूम जबलपुर में पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.), द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर दक्षिण) श्री कमल मौर्य की उपस्थिति में कैंट एवं गढा संभाग अंतर्गत थानों में लंबित धोखाधड़ी 1-1 अपराध की समीक्षा करते हुये विवेचना के दौरान आ रही व्यवहारिक समस्याओ को सुना तथा प्रकरण के शीध्र निकाल हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक गढा श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक कैंट श्री उदयभान बगरी, थाना प्रभारी कैंट श्री राजकुमार खटीक, थाना प्रभारी ग्वारीघाट श्री संजीव कुमार त्रिपााठी, थाना प्रभारी गोराबाजार श्री लवकेश उपाध्याय, थाना प्रभारी गढा श्री ब्रजेश मिश्रा, थाना प्रभारी विजय नगर सुश्री शोभना मिश्रा सहित थानों के उप निरीक्षक स्तर के 25 विवेचक उपस्थित थे।

इसके साथ ही आपने सभी को निर्देशित किया कि जिस प्रकार आप अपने घर को साफ-सुथरा रखते हैें उसी प्रकार आपका थाना भी साफ-सुथरा होना चाहिये।

आप सभी की दिनचर्या एक सी नहीं रहती है, कभी दिन में कभी रात में सोते हैं, जिसे ध्यान में रखते हुये अपने स्वास्थ के प्रति सजग रहें, साल में एक बार अपना हैल्थ चैकअप अनिवार्य रूप से करवायें , यदि शुगर या ब्लड प्रेशर की बीमारी से पीडित हैं तो जो दवाईयॉ डाक्टर द्वारा लिखी गयी है समय पर खायें, लापरवाही बिलकुल भी न करें। स्वस्थ रहने के लिए प्रतिदिन कुछ समय निकाल कर व्यायाम एवं योगा जरूर करें।

Aditi News

Related posts