33.1 C
Bhopal
May 8, 2024
ADITI NEWS
शिक्षा

5 वी एवं 8 वी का वार्षिक मूल्यांकन 1 अप्रेल से

5 वी एवं 8 वी का वार्षिक मूल्यांकन 1 अप्रेल से

गाडरवारा। जिले सहित क्षेत्र के साईंखेड़ा एवं चीचली विकासखण्ड की शासकीय शालाओं में कक्षा पाँचवी एवं आठवी का वार्षिक मूल्यांकन 1 अप्रेल दिन शुक्रवार से राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा जारी निर्देशों के पालन में शुरू हो रहा है। तत्संबंध में डीईओ द्वारा गठित जिला मीडिया दल के सदस्य मधुसूदन पटैल ने बताया कि पांचवी एवं आठवी का वार्षिक मूल्यांकन निर्धारित समय सारिणी के अनुसार सुबह 9 बजे से साढ़े 11 बजे तक निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 1 अप्रेल से शुरू होकर 11 अप्रैल तक चलेगा। वार्षिक मूल्यांकन के सुचारू संचालन हेतु जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती जे एस विल्सन ने जिले के समस्त परीक्षा केंद्रों , केंद्र अध्य्क्ष व सहायक केंद्र अध्य्क्ष का अनुमोदन कर दिया है। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक केंद्र अध्य्क्ष एवं एक सहायक केंद्र अध्य्क्ष की नियुक्ति कर उन्हें परीक्षा वाले दिन निर्धारित संकुल केंद्र से प्रश्नपत्र परीक्षा केंद्र तक ले जाने एव परीक्षा उपरांत उसी संकुल मे सीलबंद पीली एवं सफेद रंग की थैली में जमा करने के निर्देश दिए गए है। संकुल केंद्रों को 29 मार्च को ही जिले के एमएलबी स्कूल से परीक्षा सामग्री प्राप्त हो चुकी है। पांचवी एवं आठवी की परीक्षा में सांईखेड़ा ब्लॉक के 13 संकुलों के 79 परीक्षा केंद्रों पर पांचवी के 1595 एवं 8 वी के 1682 छात्र छात्राएँ शामिल होंगे। इसके अलावा चीचली ब्लॉक के 15 संकुलों के 103 परीक्षा केंद्रों पर पांचवी के 1947 एवं आठवी के 2172 छात्र छात्राएँ परीक्षा देंगे। बीईओ प्रतापनारायण, एएस मसराम, बीआरसी डी के पटैल, गिरीश पटैल ने परीक्षा केंद्रों के समस्त केंद्र अध्य्क्ष एवं सहायक केंद्र अध्य्क्ष से राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देशो के अनुसार निर्धारित समय सारिणी अनुसार परीक्षा केंद्रों पर जाकर परीक्षा करवाने के निर्देश दिये है।

Aditi News

Related posts