25.5 C
Bhopal
September 12, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा। मुकेश बसेड़िया मास्क व सेनाटाइजर प्रदान कर वैक्सीन लगाने के लिये कर रहें जागरुक

गाडरवारा । समाजसेवी पं मुकेश बसेडिया ने अपने गृहग्राम पुरैना रंधीर मे सर्वप्रथम माँ विजयासन व कन्या पूजन कर पूज्य गुरुदेव श्री भगवतप्रसाद जी भार्गव का आशीर्वाद लेकर वृद्धजनो को मच्छरदानी व रुमाल प्रदान किया तथा घर घर जाकर मास्क, सेनाटाइजर वितरण कर ,कोरोना वैक्सीन की अफवाहो को दूर कर वैक्सीन लगवाने के लिये प्रेरित किया उपरोक्त कार्य मे संकल्प हाईस्कूल के प्राचार्य व पत्रकार पं दिनेश जी बसेडिया , प्रिन्स बसेडिया , हलकन कुशवाहा , का सराहनीय योगदान रहा
मुकेश बसेडिया विगत अनेक वर्षों से दुर्गम पहाड़ों के आदिवासी क्षेत्रों के साथ साथ स्वयं के खर्चे पर वृद्धजनो व निराश्रित जनो की सेवा करते आ रहे है
वर्तमान मे कोरोना वैक्सीन को लेकर गलत अफवाहें भयंकर रूप से फैली है जिनको गांव गांव जाकर दूर करना बहुत जरुरी है जब 100% वैक्सीनेशन कर हम कोरोना को हरा पायेगे ।

Aditi News

Related posts