31.1 C
Bhopal
April 26, 2024
ADITI NEWS
शिक्षा

गाडरवारा।शिक्षा चेतना यात्रा की प्रेरणा से शालाओं का हो रहा कायाकल्प

गाडरवारा। सम्पूर्ण जिले में शिक्षा चेतना यात्रा के माध्यम से शिक्षा की अलख जगाने व शिक्षकों में नई ऊर्जा का संचार करने वाले शिक्षक हल्के वीर पटैल से प्रेरित होकर विगत पन्द्रह दिवसों में जिले के अनेक शासकीय शालाओं की तस्वीर दुरुत गति से बदली है जहाँ एक ओर शालाओं के भौतिक परिवेश को आकर्षक बनाया गया है वहीं दूसरी ओर शिक्षकों ने भी अपने पढ़ाने के तरीकों में सकारात्मक बदलाव किये हैं। इसी कड़ी में विकासखंड साईंखेड़ा की दर्जनों शालाओं को शिक्षा चेतना यात्रा के मार्गदर्शन में चित्रकला व पेन्टिंग के जरिये आकर्षक व बालकेन्द्रित बनाया गया है। इस मुहिम को अमलीजामा पहनाने में विशेषकर रविवार और दीपावली के अवकाशों का उपयोग किया गया है। इसमें इन शालाओं के शिक्षकों व विशेषकर शाला प्रमुखों की बड़ी भूमिका रही है। ब्लॉक की अनुपम व आकर्षक शालाओं में शासकीय प्राथमिक शाला खिरका टोला साईंखेड़ा, शासकीय प्राथमिक शाला सेठान, शासकीय प्राथमिक शाला बम्हौरी खुर्द,शासकीय प्राथमिक शाला देवरी,शासकीय प्राथमिक शाला संजय नगर, रम्पुरा, शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला रम्पुरा आदि इनके अलावा विकासखंड की बहुत से शालाओं में कार्य प्रगति पर है। चेतना यात्रा के प्रमुख हल्के वीर पटैल प्रमुखता से तीन बिन्दुओं पर विशेष फोकस किये हुए है जिनमे विद्यार्थियों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ,शालाओं में खेल व व्यायाम गतिविधियाँ एवं स्वच्छता का क्रियान्वयन शामिल है। शिक्षक श्री पटैल ने बताया कि शिक्षा चेतना की प्रतिदिन की गतिविधियाों से सी.ई.ओ जिला पंचायत नरसिंहपुर एवं डी.ई.ओ.नरसिंहपुर को अवगत कराया जाता है। शिक्षा चेतना की रोशनी जिले में सतत् दीप्तिमान रहे इसके लिए व्हाइट साप ग्रुप, फेस बुक व दूरभाष पर चेतना यात्रा प्रमुख जिले के शिक्षकों से संवाद स्थापित कर उन्हें प्रेरित करते हैं व उनकी शाला की ताजा तस्वीरें प्राप्त कर उनकी समीक्षा करते हैं। शिक्षा चेतना की इस पहल से जिले में शिक्षा की नई क्रांति आयी है और जहाँ जहाँ सकारात्मक बदलाव देखे जा रहे हैं।

Aditi News

Related posts