31.3 C
Bhopal
April 26, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा,साँईखेडा नगर परिषद में प्रधानमंत्री आवास की किस्तो को भटक रहे हितग्राही, पक्के मकान इनकम टैक्स धारियों को मिल रहा है योजना का लाभ गरीब आज भी वंचित

गाडरवारा। साँईखेडा नगर परिषद मै भारत सरकार की मंशाअनुसार हर कच्चे मकान वाले का पक्का मकान हो ऐसी मंशा थी । लेकिन नगर परिषद साईखेडा मै प्रधानमंत्री आवास की योजना का कार्य कच्छप गति से चल रहा है ।देर सबेरे 2018 मै परिषद मै लायी गई योजना मै करीब 1350 हितग्राहियों को प्रथम और दूसरी किस्त आंबटित कर दी गई ,नगर परिषद साईखेडा स्वीकृति आवास मै अधिकांश लोग अपात्र है,जिनके पास खुद पक्का मकान ,इंकमटैक्स धारी ,30-35 एकड जमीन,नगर परिषद के कर्मचारी, एक परिवार के एक से अधिक लाभार्थियों, वार्ड प्रभारी के चहेते, सरकारी भूमि काबिज हितग्राहियों को नियमो को ताक पर रखकर आबंटन कर बंदर बाट कर दिया गया है।लेकिन पात्र हितग्राही जिनके पास कच्चा मकान भूमि हीन ,बेरोजगार है ,उन्हें पात्रता सूची शामिल नहीं किया, वे नगर परिषद ,नेताओं और बिचोलियों के चक्कर काट रहे है।कुछ हितग्राही जिन्हें पहली किस्त डाल दी लेकिन दूसरी और तीसरी किस्त न मिलने से खुले मै बरसात ,गर्मी ठंड का दंस झेल रहे हैऔर कुछ कोराना काल मै किराये के मकान मै रह रहे है।।शासन प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी की मिलीभगत से मौन.बैठे हुए।कुछ हितग्राहियों ने सीएम हेल्पलाइन लाईन मै शिकायत की है फिर भी उनकी नहीं सुनी जा रही है,और उन्हे शिकायत वापिस लेने धमकाया जा रहा ,नहीं तो.तुम्हें अब किस्त नहीं डाली जायेगी।नगर वासियों ने नवागत एसडीएम महोदया,कलेक्टर महोदय से जांच की मांग की है।जिससे पात्र हितग्राहियों को लाभ मिल सके। आगे देखना यह है कि प्रधानमंत्री के सपनों को पलीता लगाने वाले बिचौलियों और चहेतो पर कब होगी कार्रवाई ।

Aditi News

Related posts