30.1 C
Bhopal
May 3, 2024
ADITI NEWS
देशसामाजिक

नरसिंहपुर,कलेक्टर ने विधानसभा गाडरवारा , तेंदूखेड़ा एवं नरसिंहपुर के सेक्टर अधिकारियों को दिये आवश्यक निर्देश

कलेक्टर ने विधानसभा गाडरवारा , तेंदूखेड़ा एवं नरसिंहपुर के सेक्टर अधिकारियों को दिये आवश्यक निर्देश

नरसिंहपुर। लोकसभा निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शीतला पटले की अध्यक्षता में सेक्टर अधिकारियों की बैठक कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में हुई।

      बैठक में कलेक्टर श्रीमती पटले ने सेक्टर अधिकारियों को अपने- अपने मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करने के लिए निर्देशित किया। मतदान दिवस 26 अप्रैल तक स्थानीय कर्मचारियों की स्वीप टीम द्वारा घर- घर संपर्क कर साथ ही जिन परिवार में विवाह कार्यक्रम हैं, वहां स्थानीय कर्मचारियों, बूथ अवेयरनेस ग्रुप टीम की सहायता से मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करना। मतदान केंद्र पर मतदाताओं के लिए टेंट, शीतल पेयजल, शौचालय, कूलर, पंखे आदि की उपलब्धता के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। मतदान केंद्र के अंदर मतदाता मोबाइल नही ले जा सके। सुरक्षा गार्ड के साथ साथ मतदान दल भी निगरानी रखे। मतदान केन्द्र में सेक्टर अधिकारी पुलिस सेक्टर अधिकारी से समन्वय बनाकर कार्य करें। मतदान के पूर्व एवं मतदान के दौरान शांति पूर्ण निर्वाचन हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए।

      बैठक में सहायक कलेक्टर श्री शुभम् यादव, उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अंजली शाह, सीएचएमओ, मास्टर ट्रेनर डॉ. सीएस राजहंस, श्री मनीष अग्रवाल सहित विधानसभा गाडरवारा, तेंदूखेड़ा व नरसिंहपुर के सेक्टर अधिकारी उपस्थित रहे।

चुनाव का पर्व- देश का गर्व लोकसभा निर्वाचन- 2024″

विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को किया जा रहा जागरूक

नरसिंहपुर,। लोकसभा निर्वाचन- 2024 के अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शीतला पटले एवं सीईओ जिला पंचायत व नोडल अधिकारी स्वीप श्री दलीप कुमार के मार्गदर्शन में जिले में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूकता लाने विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।

      मतदाता जागरूकता अभियान के तहत सारा कंप्यूटर सेंटर गाडरवारा की छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता पर रंगोली बनाई एवं वोट देने की शपथ ली। पीएमश्री शासकीय हाईस्कूल मोहद के छात्र- छात्राओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली। ग्राम रौंसरा, ग्राम नकटुआ, ग्राम रानी पिपरिया व ग्राम मैनावार में महिलाओं ने मतदान करने की शपथ ली। नगर परिषद चीचली में सेल्फी लेकर मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत रेलवे स्टेशन नरसिंहपुर में सीएम राइज एसडीएम कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र- छात्राओं एवं स्टाफ ने रेल यात्रियों से मतदान करने की अपील की।

      स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत नेहरू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नरसिंहपुर ने अपने- अपने परिवारों को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया। एकीकृत शासकीय हाई स्कूल रीछई के शिक्षक- शिक्षिकाओं के द्वारा घर- घर जाकर एवं शादी समारोह में जाकर सभी मतदाताओं को मतदान हेतु जागरूक किया। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुआतला, शासकीय हाईस्कूल सीरेगांव, शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक शाला तेंदूखेड़ा, विकासखण्ड सांईखेड़ा की शासकीय नवीन माध्यमिक शाला रिछावर, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल कठौतिया चीचली में घर- घर पीले चावल देकर मतदाताओं को मतदान करने के लिए 26 अप्रैल शुक्रवार को आमंत्रित किया। इस अभियान के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ताओं, स्व सहायता समूह द्वारा ग्राम रीछई, ग्राम मर्रावन, बूथ क्रमांक 207 शाहपुर, बूथ क्रमांक 207 शाहपुर, नरसिंह वार्ड बूथ नं. 160, बजरंग वार्ड नरसिंहपुर, शहरी क्षेत्र नरसिंहपुर, मगरधा, सांईखेड़ा, सिमरिया सिंहपुर, दुरंजपुर, रानी पिपरिया, झगरहाई, विपतपुरा, सिंहपुर, डेढवारा, मुरलीवाला बगीचा, लोकीपार, बरखेड़ा, डोभी व कोदसा में भी मतदाताओं को जागरूक कर मतदान करने के लिए प्रेरित किया।

      इस दौरान मतदाताओं को यह भी बताया जा रहा है कि प्रशासन द्वारा सभी मतदान केंद्रों में सुलभ मतदान की सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है। बुजुर्गों एवं दिव्यांगजनों की सहूलियत के लिए रैंप भी बनाए गए है। साथ ही मतदाताओं की सुविधा के लिए मतदान केंद्रों में पेयजल, छायादार शेड, व्हीलचेयर आदि की सुविधा उपलब्ध रहेगी। इसके अलावा मतदान केंद्रों में दिव्यांग, बुजुर्ग एवं गर्भवती मतदाताओं को भी किसी तरह की परेशानी न हो इसका भी विशेष ध्यान रखा जायेगा।

Aditi News

Related posts