33.1 C
Bhopal
April 26, 2024
ADITI NEWS
राजनीतिसामाजिक

नरसिंहपुर, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला नरसिंहपुर के तीन दिवसीय शीत शिविर का हुआ समापन

नरसिंहपुर ।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला नरसिंहपुर द्वारा जिला केंद्र पर विगत 24 दिसंबर 2021 से तीन दिवसीय शीत शिविर का आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर नरसिंहपुर में किया गया। जिसमें जिले भर से 251 स्वयंसेवक बंधुओं ने भाग लिया शिविर में सभी स्वयंसेवकों को प्रांतीय एवं जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा शारीरिक एवं बौद्धिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया आज दिनांक 26 दिसंबर 2021 को शिविर समापन के अवसर पर स्टेडियम ग्राउंड नरसिंहपुर में प्रशिक्षण प्राप्त शिविर आरतियां का समाज के बीच शारीरिक प्रदर्शन भी किया गया । समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राहुल सिंह , मुख्य ग्रंथि गुरुद्वारा साहिब स्टेशन गंज राकेश जैन नगर संघचालक , आदित्य मोहन पटेल जिला संघचालक एवं मुख्य वक्ता के रूप में रामकृष्ण महाकौशल प्रांत के प्रांत पर्यावरण संयोजक उपस्थित रहे कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अन्य अधिकारी सुरेश अग्रवाल प्रांतीय अधिकारी पहलाद पटेल जिला कार्यवाह हरिनारायण मामार सह जिला कार्यवाह पुरुषोत्तम विश्वकर्मा, सह जिला कार्यवाह प्रशांत जिला प्रचारक अजय नगर तहसील प्रचारक एवं संघ के जिले के अन्य दायित्व वान अधिकारी एवं नगर एवं खंडों के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ बड़ी संख्या में नगर के गणमान्य नागरिक बंधु एवं मातृशक्ति उपस्थित रहे l

शिविर का मुख्य उद्देश्य

शिविर में आए स्वयंसेवक बंधुओं को शारीरिक एवं बौद्धिक रूप से दक्ष कर समाज को संगठित कर मां भारती को परम वैभव पर ले जाने के लिए कार्य करना।

कार्यक्रम के समापन में मुख्य वक्ता के रूप में आए राम कृष्ण ने कहा कि स्वयंसेवक जो स्वयं की प्रेरणा से समाज एवं राष्ट्र की सेवा करें उन्होंने बताया कि संघ समाज का संगठन करता है हमारे लिए एवं हमारे समाज के लिए किसी भी जाति पंथ संप्रदाय से पहले हमारा राष्ट्र होना चाहिए पर्यावरण संरक्षण के ऊपर भी भाई साहब ने बताया कि कैसे हम पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहे हैं जबकि हमारे पूर्वज प्रत्येक कार्य में पर्यावरण संरक्षण को साथ लेकर कार्य करते थे आज हमें विदेशों के लोग पर्यावरण संरक्षण का महत्व समझा रहे हैं जबकि हम और हमारे पूर्वज आदिकाल से ही प्रकृति पूजक हैं।

Aditi News

Related posts