32.1 C
Bhopal
April 26, 2024
ADITI NEWS
क्राइमसामाजिक

हैदराबाद, गोदाम में लगी भीषण आग से,11 मजदूरों की जलकर दर्दनाक मौत

हैदराबाद में बड़ा हादसा सामने आया है, यहां आयरन और प्लास्टिक के गोदाम में भीषण आग लग गई, जिसमे 11 प्रवासी मजदूर जलकर मर गए। पुलिस ने बताया कि यह हादसा हैदराबाद के भोगुदा में हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार जो शव मिले हैं वह संभवत: बिहार के प्रवासी मजदूरों के हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आग सुबह तकरीबन 4 बजे लगी, उस वक्त 13 मजदूर गोदाम के ऊपरी मंजिल पर सो रहे थे।यह गोदाम सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन के पास घनी रिहायशी कॉलोनी में है। शुरुआती जांच में ऐसा लगता है कि यह आग शॉर्ट सर्किट की वजह से हुई है, मामले की आगे की जांच चल रही है। वहीं इस हादसे के बाद तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर ने दुख जाहिर किया है। हादसे में मृतकों के परिजनो को मुख्यमंत्री ने 5-5 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान किया है। साथ ही मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को घटना में मारे गए श्रमिकों के शवों की स्वदेश वापसी की व्यवस्था करने का निर्देश दिया।हादसे के बाद दमकल की 8 टीमें मौके पर पहुंची और आग को बुझाने की कोशिश की। सुबह 7 बजे आग पर काबू पा लिया। पुलिस ने बताया कि हादसे में 11 शव बरामद किए जा चुके हैं, ये सभी शव बुरी तरह से चल चुके हैं, इनकी पहचान कर पाना भी काफी मुश्किल है। हादसे से एक मजदूर बच गया है लेकिन वह भी बुरी तरह से जल गया है। मजदूर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है। रिपोर्ट के अनुसार इस मजदूर की स्थिति गंभीर है। प्रदेश के मंत्री तलासनी श्रीनिवास यादव घटनास्थल पर पहुंचा और पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद मुहैया कराने की बात कही ।

Aditi News

Related posts