31.1 C
Bhopal
April 26, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

गाडरवारा पुलिस को बडी सफलता हासिल,1 लाख 40 हजार कीमत की 14 ग्राम अवैध स्मैक के साथ आरोपी गिरफ्त में

गाडरवारा।  उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक श्री विपुल श्रीवास्तव के निर्देश पर जिले में अवैध मादक पदार्थ के कारोबार में लिप्त सक्रीय अपराधियों के सख्ती से कार्यवाही करने हेतु अति. पुलिस अधीक्षक श्री सुनील शिवहरे, एसडीओपी नरसिंहपुर श्री कौशल सिंह, एसडीओपी गोटेगांव, श्री पुरूषोत्तम मरावी, एसडीओपी गाडरवारा श्रीमति राजेश्वरी कौरव, एसडीओपी तेन्दूखेडा, श्रीमति मेहन्ती मरावी के मार्गदर्शन में अभियान चलाया जाकर समस्त थाना प्रभारियों को जिले में अवैध मादक पदार्थ का विक्रय व परिवहन के कारोबार में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही कर पूर्णतः प्रतिबंधित किए जाने सख्त निर्देश दिये गये हैं।
अवैध मादक पदार्थ के व्यापार में लिप्त व्यक्तियों की सूचना हेतु सक्रिय किए गए है मुखबिर:-
जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में मादक पदार्थ स्मैक के अवैध कारोबार में लिप्त अपराधियों के विरूद्ध शिकायतें प्राप्त होने पर मुखबिरों को सक्रीय कर जानकारी एकत्रित की गयी जिस जानकारी प्राप्त हुयी कि जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कुछ लोग अवैध स्मैक लाकर जिले में अवैध व्यापार कर रहे है। सूचना के आधार पर अवैध स्मैक के कारोबार में लिप्त व्यक्तियों को चिन्हित कर उन पर नजर रखी गयी एवं उनकी जानकारी एकत्रित करने हेतु मुखबिरों को भी सक्रीय किया गया।
जिसके परिणाम स्वरूप दिनांक 17/05/2022 को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुयी कि शासकीय हाई स्कूल के पास मेन रोड ग्राम कौङिया मे अवैध रूप से मादक पदार्थ स्मैक विक्रय करने की गरज से राजकुमार बचकैया पिता मूलचंद बचकैया उम्र 47 वर्ष निवासी ग्राम कौङिया थाना गाडरवारा जिला नरसिंहपुर संदिग्ध अवस्था में घूम रहा है। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए मौके पर दबिश देकर आरोपी की घेराबंदी की जाकर गिरफ्त में लिया गया आरोपी को गिरफ्त में लेकर तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से 14 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक कीमती 1,40,000 रुपए जप्त करने में सफलता प्राप्त हुयी।
आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर न्यायालय पेश किया गया है:-
अवैध मादक पदार्थ स्मैक की तस्करी में लिप्त आरोपी राजकुमार बचकैया पिता मूलचंद बचकैया उम्र 47 वर्ष निवासी ग्राम कौङिया थाना गाडरवारा जिला नरसिंहपुर के विरूद्ध थाना गाडरवारा में अपराध क्रमांक 452/22 धारा 8, 21 (बी) एन.डी.पी.एस, एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

अवैध रूप से स्मैक के व्यापर में लिप्त आरोपी को गिरफतार करने में थाना प्रभारी निरीक्षक गाडरवारा श्री राजपाल बघेल, उपनिरीक्षक अभिषेक जैन , वरिष्ठ आरक्षक 33 भास्कर पटेल वरिष्ठ आरक्षक 483 राजेंद्र पटेल, आरक्षक 252 अनुराग दुबे, आरक्षक 577 आकाश बरोलिया,साइबर सेल नरसिंहपुर से आरक्षक अभिषेक सूर्यवंशी एवं महिला आरक्षक कुमुद पाठक की सराहनीय भूमिका रही ।

Aditi News

Related posts