32.1 C
Bhopal
April 26, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

नरसिंहपुर जिले के प्रमुख समाचार

नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश शासन के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना का लाभ पात्र व्यक्तियों को तत्परता से दिलाने के उद्देश्य से जिले में ब्लाक/ तहसील स्तर पर शिविरों का आयोजन 27 मई तक किया जायेगा। यह जानकारी महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र नरसिंहपुर ने दी है।

इस सिलसिले में शिविर का आयोजन 25 मई को जनपद पंचायत गोटेगांव में पूर्वान्ह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक, 26 मई को जनपद पंचायत करेली में पूर्वान्ह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक, 25 मई को नगर पालिका ऑडिटोरियम गाडरवारा में पूर्वान्ह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक एवं शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाडरवारा में दोपहर 1.30 बजे से अपरान्ह 3.30 बजे तक, 26 मई को नगर परिषद तेंदूखेड़ा में पूर्वान्ह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक एवं शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय तेंदूखेड़ा में दोपहर 1.30 बजे से अपरान्ह 3.30 बजे तक, 27 मई को नगर परिषद सांईखेड़ा में पूर्वान्ह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक व शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सांईखेड़ा में दोपहर 1.30 बजे से अपरान्ह 3.30 बजे तक किया जायेगा।

महाप्रबंधक ने शिविरों के सुचारू आयोजन के लिए सहायक प्रबंधकों को दायित्व सौंपे हैं। उन्होंने स्थानीय बैंक शाखाओं में सम्पर्क कर उक्त योजनांतर्गत ऋण स्वीकृत एवं वितरित कराने के निर्देश दिये हैं।

मप्र स्टार्ट- अप नीति की जानकारी के लिए जिला उद्योग केन्द्र में सम्पर्क करें

नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश शासन के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग के निर्देशानुसार मप्र स्टार्ट- अप नीति- 2022 को लागू किया गया है। इस नीति के संबंध में जानकारी लेने के इच्छुक व्यक्ति जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र नरसिंहपुर के एमएसएमई कक्ष में कार्यालयीन समय में सम्पर्क कर सकते हैं। इस संबंध में टेलीफोन नम्बर 07792- 230356 पर भी जानकारी ली जा सकती है। यह जानकारी महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र नरसिंहपुर ने दी

त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन- 2022″कलेक्टर द्वारा रिटर्निंग व सहायक रिटर्निंग ऑफिसर पंचायत नियुक्त

नरसिंहपुर।त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन- 2022 के अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रोहित सिंह ने ग्राम पंचायत के पंच/ सरपंच एवं जनपद पंचायत सदस्यों के निर्वाचन के लिए रिटर्निंग ऑफिसर एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर पंचायत की नियुक्ति की है।

इस सिलसिले में जनपद पंचायत नरसिंहपुर के लिए तहसीलदार श्री महेन्द्र सिंह पटैल को रिटर्निंग ऑफिसर व नायब तहसीलदार श्री युग विजय सिंह यादव को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, जनपद पंचायत करेली के लिए तहसीलदार श्री लालशाह जगेत को रिटर्निंग ऑफिसर व सहायक यंत्री आरईएस श्री आकाश सूत्रकार को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, जनपद पंचायत गोटेगांव के लिए तहसीलदार श्री पंकज मिश्रा को रिटर्निंग ऑफिसर व नायब तहसीलदार श्री संजय मसराम को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, जनपद पंचायत चांवरपाठा के लिए तहसीलदार श्रीमती नीता कोरी को रिटर्निंग ऑफिसर व नायब तहसीलदार श्री रमाकांत चौकसे को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, जनपद पंचायत सांईखेड़ा के लिए नायब तहसीलदार श्री आकाश डहारे को रिटर्निंग ऑफिसर व सहायक यंत्री आरईएस श्री संजय मिश्रा को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर और जनपद पंचायत चीचली के लिए नायब तहसीलदार श्री निर्मल पटले को रिटर्निंग ऑफिसर व सहायक शल्यज्ञ पशु चिकित्सालय डॉ. महेन्द्रपाल सिंह क्षत्रीय को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है।

त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन- 2022″

जिला पंचायत व जनपद पंचायतों के निर्वाचन क्षेत्रों तथा ग्राम पंचायतों के आरक्षण संबंधी सूचना प्रकाशित

नरसिंहपुर। त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन- 2022 के अंतर्गत कलेक्टर श्री रोहित सिंह ने जिला पंचायत एवं जनपद पंचायतों के निर्वाचन क्षेत्रों और ग्राम पंचायतों में अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों, अन्य पिछड़े वर्ग तथा महिलाओं के लिए आरक्षित किये जाने वाले स्थानों की संख्या की सूचना प्रकाशित की है। यह सूचना मध्यप्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 तथा मध्यप्रदेश पंचायत निर्वाचन नियम 1995 के प्रावधानों के तहत जारी की गई है।

जिला पंचायत के निर्वाचन क्षेत्र

      इस सिलसिले में जिला पंचायत नरसिंहपुर के 15 निर्वाचन क्षेत्रों में अनुसूचित जातियों के लिए 3, अनुसूचित जनजातियों के लिए दो, अन्य पिछड़े वर्ग के लिए दो, महिला अजा वर्ग के लिए दो, महिला अजजा वर्ग के लिए एक, महिला अन्य पिछड़़े वर्ग के लिए एक तथा अनारक्षित महिला के लिए 4 स्थान का प्रावधान किया गया है।

जनपद पंचायत नरसिंहपुर के निर्वाचन क्षेत्र व ग्राम पंचायतों का आरक्षण

      इस सिलसिले में जनपद पंचायत नरसिंहपुर के 24 निर्वाचन क्षेत्रों में अनुसूचित जातियों के लिए 4, अनुसूचित जनजातियों के लिए 5, अन्य पिछड़े वर्ग के लिए 3, महिला अजा वर्ग के लिए दो, महिला अजजा वर्ग के लिए 3, महिला अन्य पिछड़़े वर्ग के लिए दो तथा अनारक्षित महिला के लिए 6 स्थान का प्रावधान किया गया है।

      आरक्षण के लिए जनपद पंचायत नरसिंहपुर की 86 ग्राम पंचायतों में अनुसूचित जातियों के लिए 15, अनुसूचित जनजातियों के लिए 19, अन्य पिछड़े वर्ग के लिए 9, महिला अजा वर्ग के लिए 8, महिला अजजा वर्ग के लिए 10, महिला अन्य पिछड़़े वर्ग के लिए 5 तथा अनारक्षित महिला के लिए 22 स्थान का प्रावधान किया गया है।

जनपद पंचायत करेली के निर्वाचन क्षेत्र व ग्राम पंचायतों का आरक्षण

      इस सिलसिले में जनपद पंचायत करेली के 20 निर्वाचन क्षेत्रों में अनुसूचित जातियों के लिए 3, अनुसूचित जनजातियों के लिए 3, अन्य पिछड़े वर्ग के लिए 4, महिला अजा वर्ग के लिए दो, महिला अजजा वर्ग के लिए दो, महिला अन्य पिछड़़े वर्ग के लिए दो तथा अनारक्षित महिला के लिए 5 स्थान का प्रावधान किया गया है।

      आरक्षण के लिए जनपद पंचायत करेली की 64 ग्राम पंचायतों में अनुसूचित जातियों के लिए 10, अनुसूचित जनजातियों के लिए 9, अन्य पिछड़े वर्ग के लिए 13, महिला अजा वर्ग के लिए 5, महिला अजजा वर्ग के लिए 5, महिला अन्य पिछड़़े वर्ग के लिए 7 तथा अनारक्षित महिला के लिए 16 स्थान का प्रावधान किया गया है।

जनपद पंचायत गोटेगांव के निर्वाचन क्षेत्र व ग्राम पंचायतों का आरक्षण

      इस सिलसिले में जनपद पंचायत गोटेगांव के 25 निर्वाचन क्षेत्रों में अनुसूचित जातियों के लिए 5, अनुसूचित जनजातियों के लिए 5, अन्य पिछड़े वर्ग के लिए दो, महिला अजा वर्ग के लिए 3, महिला अजजा वर्ग के लिए 3, महिला अन्य पिछड़़े वर्ग के लिए एक तथा अनारक्षित महिला के लिए 7 स्थान का प्रावधान किया गया है।

      आरक्षण के लिए जनपद पंचायत गोटेगांव की 90 ग्राम पंचायतों में अनुसूचित जातियों के लिए 18, अनुसूचित जनजातियों के लिए 18, अन्य पिछड़े वर्ग के लिए 9, महिला अजा वर्ग के लिए 9, महिला अजजा वर्ग के लिए 9, महिला अन्य पिछड़़े वर्ग के लिए 5 तथा अनारक्षित महिला के लिए 23 स्थान का प्रावधान किया गया है।

जनपद पंचायत चांवरपाठा के निर्वाचन क्षेत्र व ग्राम पंचायतों का आरक्षण

      इस सिलसिले में जनपद पंचायत चांवरपाठा के 24 निर्वाचन क्षेत्रों में अनुसूचित जातियों के लिए 4, अनुसूचित जनजातियों के लिए दो, अन्य पिछड़े वर्ग के लिए 6, महिला अजा वर्ग के लिए दो, महिला अजजा वर्ग के लिए एक, महिला अन्य पिछड़़े वर्ग के लिए 3 तथा अनारक्षित महिला के लिए 6 स्थान का प्रावधान किया गया है।

      आरक्षण के लिए जनपद पंचायत चांवरपाठा की 86 ग्राम पंचायतों में अनुसूचित जातियों के लिए 14, अनुसूचित जनजातियों के लिए 9, अन्य पिछड़े वर्ग के लिए 20, महिला अजा वर्ग के लिए 7, महिला अजजा वर्ग के लिए 5, महिला अन्य पिछड़़े वर्ग के लिए 10 तथा अनारक्षित महिला के लिए 22 स्थान का प्रावधान किया गया है।

जनपद पंचायत सांईखेड़ा के निर्वाचन क्षेत्र व ग्राम पंचायतों का आरक्षण

      इस सिलसिले में जनपद पंचायत सांईखेड़ा के 18 निर्वाचन क्षेत्रों में अनुसूचित जातियों के लिए 3, अनुसूचित जनजातियों के लिए एक, अन्य पिछड़े वर्ग के लिए 5, महिला अजा वर्ग के लिए दो, महिला अजजा वर्ग के लिए एक, महिला अन्य पिछड़़े वर्ग के लिए 3 तथा अनारक्षित महिला के लिए 5 स्थान का प्रावधान किया गया है।

      आरक्षण के लिए जनपद पंचायत सांईखेड़ा की 58 ग्राम पंचायतों में अनुसूचित जातियों के लिए 9, अनुसूचित जनजातियों के लिए 3, अन्य पिछड़े वर्ग के लिए 17, महिला अजा वर्ग के लिए 5, महिला अजजा वर्ग के लिए दो, महिला अन्य पिछड़़े वर्ग के लिए 9 तथा अनारक्षित महिला के लिए 15 स्थान का प्रावधान किया गया है।

जनपद पंचायत बाबई चीचली के निर्वाचन क्षेत्र व ग्राम पंचायतों का आरक्षण

      इस सिलसिले में जनपद पंचायत बाबई चीचली के 20 निर्वाचन क्षेत्रों में अनुसूचित जातियों के लिए 3, अनुसूचित जनजातियों के लिए 3, अन्य पिछड़े वर्ग के लिए 4, महिला अजा वर्ग के लिए दो, महिला अजजा वर्ग के लिए दो, महिला अन्य पिछड़़े वर्ग के लिए दो तथा अनारक्षित महिला के लिए 5 स्थान का प्रावधान किया गया है।

      आरक्षण के लिए जनपद पंचायत बाबई चीचली की 66 ग्राम पंचायतों में अनुसूचित जातियों के लिए 11, अनुसूचित जनजातियों के लिए 11, अन्य पिछड़े वर्ग के लिए 11, महिला अजा वर्ग के लिए 6, महिला अजजा वर्ग के लिए 6, महिला अन्य पिछड़़े वर्ग के लिए 6 तथा अनारक्षित महिला के लिए 17 स्थान का प्रावधान किया गया है।

नरसिंह तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए सातवें दिन भी बड़ी संख्या में नागरिकों ने किया श्रमदान

श्रमदान के लिए अधिक से अधिक संख्या में शामिल हों नागरिक- कलेक्टर

नरसिंहपुर। नरसिंह तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए श्रमदान अभियान के सातवें दिन मंगलवार को बड़ी संख्या में नागरिकों ने श्रमदान किया। नागरिकों ने तालाब परिसर में गहरीकरण के लिए गैती से खुदाई की। मिट्टी को तसलों में भरा और ले जाकर ट्राली में डाला। श्रमदान के लिए लोगों का उत्साह देखने लायक है। श्रमदान के दौरान अनेक प्रेरक नजारे सामने आये। कलेक्टर श्री रोहित सिंह ने नरसिंह तालाब पहुंचकर श्रमदान करने वाले नागरिकों से चर्चा की और उन्हें श्रमदान के लिए प्रोत्साहित किया। नरसिंह तालाब के सौंदर्यीकरण में हर आयु वर्ग के व्यक्ति बढ़- चढ़कर श्रमदान में हिस्सा ले रहे हैं।

      कलेक्टर श्री रोहित सिंह ने नागरिकों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में श्रमदान में शामिल हों। बुधवार को कम से कम एक हजार नागरिक श्रमदान के लिए नरसिंह तालाब परिसर में अपनेपन की भावना के साथ जुटें और अन्य लोगों को भी श्रमदान के लिए प्रेरित करें।

एक साथ तीन पीढ़ी के लोग कर रहे श्रमदान

      नरसिंह तालाब के जीर्णोद्धार के लिए लोग सपरिवार उत्साह के साथ श्रमदान के लिए आ रहे हैं। नरसिंह तालाब परिसर में जहां विभिन्न परिवारों के पिता- पुत्र एक साथ श्रमदान कर रहे हैं, वहीं दादा एवं नाती भी गैती से मिट्टी खोदकर फावड़ा से एकट्ठी कर रहे हैं। एक साथ तीन पीढ़ी को श्रमदान करते देखना लोगों को बहुत सुखद अनुभूति करा रहा है। नरसिंह तालाब परिसर में श्रमदान में शामिल लोग विविध प्रकार के फल और पकवान ला रहे हैं। गीत- गजलों के साथ लोग उमंग के साथ श्रमदान कर रहे हैं। देशभक्ति एवं भक्ति गीतों के साथ पिकनिक जैसा नजारा देखा जा रहा है। यहां ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री सतीश नेमा अपने पुत्र व नाती के साथ श्रमदान करने आ रहे हैं। वहीं श्री सवल जाट, लकी जाट एवं यश जाट भी श्रमदान में लगातार जुटे हुए हैं। इसी तरह दिलावर सिंह, रंजना एवं हर्षद पटैल भी श्रमदान में पीछे नहीं है।

छोटे छोटे हाथों ने उठाया नरसिंह तालाब को संवारने का बीड़ा

      पिछले एक सफ़्ताह से नरसिंह तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए सभी नगरवासी एकजुट होकर श्रमदान करने आ रहे हैं। प्रतिदिन यहाँ कोई ना कोई ऐसा नज़ारा देखने को मिलता है जो अपने आप में विशेष होता है। कोई अपने घर से नाश्ता लाकर बाँटता है, तो कोई सत्तू का वितरण करता है हर व्यक्ति अपने मनोयोग से यथासम्भव सहयोग करता है। आज सुबह ऐसा ही कुछ दृश्य देखने मिला जब एक छोटे बच्चे ने फावड़ा उठाकर मिट्टी इकट्ठा करने का कार्य शुरू किया और नरसिंह तालाब के कायाकल्प में अपना योगदान दिया।

श्रमदान में उत्साह व उमंग से जुटे हैं नागरिक

      नरसिंह तालाब के जीर्णोद्धार के लिए श्रमदान में सामाजिक, राजनैतिक, धार्मिक एवं स्वैच्छिक संगठन के सदस्य, जनप्रतिनिधि, अधिकारी- कर्मचारी उत्साह एवं उमंग से जुटे हुए हैं। मंगलवार को श्रमदान में महिला एवं बाल विकास विभाग, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, बच्चों, चांवला कॉमर्स क्लासेस के शिक्षक व छात्रों, जन अभियान परिषद, डॉक्टर्स, जिला योजना कार्यालय का अमला, टाम्प विभाग, जेल विभाग, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सदस्य, शासकीय महिला महाविद्यालय समेत विभिन्न विभागों एवं संस्थाओं के सदस्यों ने भागीदारी निभाई।

घरों से बनाकर ला रहे नाश्ता

      अग्रवाल ट्रेडर्स के श्री आशुतोष अग्रवाल की ओर से श्रमदान में शामिल लोगों को लड्डू एवं नमकीन का वितरण किया गया। स्व. श्री महेन्द्र अवधिया की स्मृति में नरसिंह क्लब द्वारा श्रमदान करने वालों के लिए पोहा का वितरण किया गया।

Aditi News

Related posts