31.1 C
Bhopal
April 26, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा, बीटीआई स्कूल में कराते प्रशिक्षण का हुआ समापन 

बीटीआई स्कूल में कराते प्रशिक्षण का हुआ समापन

गाडरवारा। जिला कलेक्टर रोहित सिंह के निर्दशानुसार एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती जे एस विल्सन के मार्गदर्शन में साईंखेड़ा एवं चीचली विकासखंडों के शासकीय स्कूलो के खेल प्रभारी शिक्षको के लिए बीटीआई स्कूल में आयोजित 5 दिवसीय कराते प्रशिक्षण का बुधवार को समापन हो गया । प्रशिक्षण के अंतिम दिन खेल प्रभारी शिक्षको को कराते से जुड़ी विभिन्न जानकारियाँ दी गई एवं मास्टर ट्रेनर ब्रजेश घारू, अशोक नामदेव ने प्रशिक्षण में सिखाई गतिविधियो का पुनराभ्यास कराया। प्रशिक्षण में प्रतिभागियों का पोस्ट टेस्ट लिया गया जिसमें सभी खेल प्रभारी शिक्षको ने सहभागिता की। समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीईओ कार्यालय से खेल प्रभारी देवेश वैद्य ने कहा कि सभी खेल प्रभारी शिक्षक अपनी पदस्थ संस्था में जल्द खेल शिविर का आयोजन कराएं जिससे की छात्र छात्राएँ पढ़ाई के साथ खेल में भी दक्ष हो सकें।इस अवसर पर प्रशिक्षण प्रभारी बीटीआई प्राचार्य जयमोहन शर्मा ने कहा कि इस प्रशिक्षण में सभी खेल प्रभारी शिक्षको ने कराते खेल से जुड़ी विभिन्न विधाएं सीखी अब आप सभी छात्र छात्राओं को भी बेहतर ढंग से प्रशिक्षण दें । उन्होंने प्रशिक्षण में सहयोग हेतु व्यायाम शिक्षको एवं सभी मास्टर ट्रेनर के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर कार्यक्रम का मंच संचालन पीटीआई अनुज जैन ने किया। प्रशिक्षण में साईंखेड़ा एवं चीचली विकासखंडों के लगभग 50 शासकीय स्कुलो के खेल प्रभारी शिक्षको ने सहभागिता दी । प्रशिक्षण के समापन में पीटीआई विक्रम शर्मा, मुकेश पटैल , अनुज जैन, सत्यप्रकाश ढिमोले, अजय सोनी,मनमोहन शर्मा, मधुसूदन पटैल आदि उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि जिला कलेक्टर रोहित सिंह के निर्दशानुसार खेल महोत्सव 2022 का आयोजन किया जाना है जिसमे कराते प्रशिक्षित स्कूली छात्र छात्राएँ सहभागिता करेंगे। खेल महोत्सव के मद्देनजर ही उक्त प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।

Aditi News

Related posts