32.1 C
Bhopal
April 26, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा,योग के साथ यम, नियम, व संयम वरते युवा – मुकेश बसेड़िया

योग के साथ यम, नियम, व संयम वरते युवा – मुकेश बसेड़िया

गाडरवारा ।अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2022 के शुभ अवसर माँ विजयासन इंस्टीट्यूट में बच्चो को योग के साथ बेटियो को प्रोत्साहित किया योग शिक्षा प्राचीन भारतीय सनातन परंपरा के प्रतिनिधि महर्षि पतंजलि ने मानव सभ्यता के स्वास्थ्य वर्धन हेतु ‘योग दर्शन ‘ प्रतिपादित किया था lहमारे यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी के दूरदर्शिता पूर्ण प्रयासों से संयुक्त राष्ट्र संघ के द्वारा 21 जून को “अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस ” के रूप में वैश्विक मान्यता प्रदान की गई lआज “अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस ” के अवसर पर माँ विजयासन इंस्टिट्यूट ‘ में योग शिविर का आयोजन किया गया।जिसमे सर्व प्रथम कन्यापूजन कर डायरेक्टर व वरिष्ठ समाजसेवी मुकेश बसेड़िया ने अष्टांग योग पर व्याख्यान देते हुए यम सत्य ,अहिंसा,अस्तेय, ब्रह्यचर्य , अपरिग्रह ,नियम शौच ,संतोष, तप, स्वाध्याय, ईश्वर प्राणिधान व युवा पीढ़ी को संयम से रहने की अपील की तथा बच्चों को पठन लेखन सामग्री तथा योग पुस्तकों व योग उपकरणों वितरण किया गया ततपश्चात प्रिंन्स बसेड़िया द्वारा सभी को सूर्य नमस्कार व योग करवाया गया।

मुकेश बसेड़िया सतत निराश्रित वृद्धजनो के साथ आदिवासी अंचलों में सेवा कार्य के साथ सभी धार्मिक , सामाजिक आयोजन में सहभागिता प्रदान करते है

Aditi News

Related posts