31.3 C
Bhopal
April 26, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा,किसानों ने शांतिदूत चौराहा पर एकत्रित होकर मांगो के समर्थन में नारेबाजी करते हुए ज्ञापन सौपा

मध्यप्रदेश किसान सभा एवं सँयुक्त किसान मोर्चा द्वारा आज मोर्चे की लंबित मांगो के अलावा स्थानीय मांगो को लेकर नरसिहपुर जिले के गाडरवारा शांतिदूत चौराहे पर किसानों ने नारेबाजी करते हुए मौजूद पुलिस अधिकारी एस आई संतोष ठाकुर को राष्ट्रपति के नाम चार सूत्रीय मांग सौपा

1-किसानों को लाभकारी दाम दो एवं एम एस पी गारंटी कानून बनाओ।

2-बिजली बिल2020 बापिस लो।

3-लखीमपुर खीरी के मुख्य आरोपी ग्रह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को बर्खास्त करो।अग्निपथ योजना रद्द करो।

इनके अलावा स्थानीय समस्याओं हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के नाम ज्ञापन सौपा, जिसमें मुख्य मांगे इस प्रकार थी।

1-जले फुके ट्रांसफार्मर बगैर भरस्टाचार किये तत्काल बदले जावें

2-किसानों को शेड्यूल अनुसार 8 घण्टे बिजली प्रदाय की जावे।

3-जिले में यूरिया खाद की कालाबाजारी पर रोक लगाकर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराया जाय।

4-किसानों की6किवंटल पर एकड़ मूंग की खरीदी की जावे एवं बिक्री कर चुके किसानों को भावन्तर राशि2200रु प्रति किवंटल भुगतान किया जावे।

5-एन टी पी सी द्वारा क्षेत्र में25 प्रतिशत बिजली योजनानुसार प्रदाय की जावे।

6- गाडरवारा जमाडा से बारहा रॉड का कार्य तत्काल शुरू किया जावे

7-ग्राम झांझनखेड़ा से घुटनगो,पचामा, अमांडा, बारछी होते हुए रहमा मेन रोड तक रोड निर्माण कराया जाय।

किसानों ने शांतिदूत चौराहा गाडरवारा पर एकत्रित होकर मांगो के समर्थन में नारेबाजी करते हुए ज्ञापन सौपकर समापन किया।

Aditi News

Related posts