24.1 C
Bhopal
April 27, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

गाडरवारा,पुलिस ने 02 आरोपियों को गिरफ्तार कर 05 मोटरसाईकिल जप्त करने में पाई सफलता

पुलिस अधीक्षक श्री विपुल श्रीवास्तव के निर्देशन में जिले में चलाए जा रहे अभियान के तहत वाहन चोर गिरोह की जा रही लगातार धरपकड, थाना गाडरवारा पुलिस द्वारा 02 आरोपियों को गिरफ्तार कर 05 मोटरसाईकिल जप्त करने में प्राप्त की गयी सफलता।

गाडरवारा । जिले में मोटरसाईकिल एवं अन्य वाहनों की चोरी होने की घटनाओं पर पूर्णतः अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक श्री विपुल श्रीवास्तव द्वारा आरोपी की पतासाजी एवं गिरफ्तारी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुनील शिवहरे एवं एसडीओपी नरसिंहपुर, गाडरवारा, तेन्दूखेडा एवं गोटेगांव के मार्गदर्शन में विशेष अभियान चलाया जाकर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस की विशेष टीम का गठन किया जाकर आरोपी को तत्काल गिरफ्त में लेने के निर्देश दिए गए है।

मुखबिर की सूचना पर आरोपियों तक पहुची थाना गाडरवारा पुलिस :-

उल्लेखनीय है कि दिनांक 31/08/2022 को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुयी कि बस स्टैंड गाडरवारा में दो व्यक्ति चोरी की मोटरसाइकिल बेचने के लिए खड़े है सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए मौके पर दबिश देकर मुखबिर द्वारा बताए हुलिए के व्यक्तियों को घेराबंदी की जाकर गिरफ्त में लिया गया। जिनसे नाम पता पूछने पर जिन्होने अपना नाम नितिन सोनी पिता सुभाष सोनी उम्र 25 साल निवासी जगदीश वार्ड गाडरवारा एवं नीरज सोनी पिता प्रकाश सोनी उम्र 32 साल निवासी राधावल्लभ वार्ड गाडरवारा के बस स्टैण्ड गाडरवारा का निवासी होना बताया जिनके पास उक्त मोटरसाइकिल के दस्तावेज के संबंध में पूछने पर कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए एवं संतोषप्रद जवाब ना दे पाने पर उक्त वाहन चोरी का होने के संदेह पर मोटरसाईकल पैशन प्रो गाड़ी क्र. MP05-MM-6806 धारा 41 (1-4) सी.आर.पी.सी.,379 भारतीय दंड विधान के तहत जप्त की गई। दोनो आरोपीगण से हिकमत अमली से अन्य चोरी की मोटरसाईकलों के संबंध में पूछताछ की गई।

आरोपियों के मेमोरेण्डम के आधार पर जप्त की गयी चोरी की 05 मोटर साईकिल:-

पूछताछ पर आरोपियों के मेमोरेण्डम के आधार पर उनके द्वारा चोरी की गयी 05 मोटर साईकिल जप्त की गयी है जो निम्नानुसार है:-

1. थाना देहात नर्मदापुरम के अपराध क्र.421/2022 धारा 379 भा.द.वि. के प्रकरण में आरोपीगण द्वारा दो माह पूर्व मालाखेड़ी पेट्रोल पंप नर्मदापुरम से चोरी की गई पैशन प्रो गाड़ी क्र.MP/05/MM/6806

2. थाना गाडरवारा के अपराध क्र.875/2016 के प्रकऱण में दिनांक 20/09/2016 को कुलदीप ढाबा गाडरवारा के पास से चोरी गई पेशन प्रो मो.सा. MP/49/MF/7212

3. थाना गाडरवारा के अपराध क्र.778/2022 के प्रकऱण में दिनांक 27/06/2022 को इंद्रा कॉम्प्लेस्स के पीछे से चोरी गई टी व्ही एस वीगो स्कूटी क्र.MP/49/MD/9939

4. थाना गाडरवारा के अपराध क्र.783/2022 के प्रकऱण में दिनांक 13/08/2022 को मटन दुकान के पास मरघटा कौड़िया से चोरी गई हीरो स्प्लेंडर क्र.MP/49/M/8442

5. थाना गाडरवारा के इस्त.क्र. 02/2022 धारा 41(1-4) सी.आर.पी.सी.,379 भारतीय दंड विधान के प्रकरण में दो माह पूर्व रेल्वे स्टेशन गाडरवारा के पास से चोरी की गई एच.एफ.डीलक्स मोटरसाईकल क्र. MP/49/MT/5399 जप्त करने में सफलता प्राप्त हुयी ।

आरोपीगण के मेमोरेंडम के आधार पर विभिन्न प्रकरणों में कुल 5 दो-पहिया वाहन कीमती ढाई लाख रूपये बरामद कर एवं आरोपीगणों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर जे.आर. प्राप्त की गई ।

आरोपियों की गिरफ्तारी में इनकी रही मुख्य भूमिका:-

मोटरसाईकिल चोरी की घटनाओं में लिप्त दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी निरीक्षक गाडरवारा  राजपाल बघेल,सहायक उप निरीक्षक राजेश तिवारी,प्रधान आरक्षक 13 सुरेन्द्र पटैल,वरिष्ठ आरक्षक 483 राजेंद्र पटेल, वरिष्ठ आरक्षक 33 भास्कर,वरिष्ठ आरक्षक 767 रूपेन्द्र चौबे,आरक्षक 140 बालकिशन,आरक्षक 577 आकाश की मुख्य भूमिका रही है।

Aditi News

Related posts