24.1 C
Bhopal
April 27, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

जबलपुर,पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा सहित 116 पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियो को सराफा एसोशियेशन ने एक गरिमामय सम्मान समारोह आयोजित कर किया सम्मानित

मध्य प्रदेश इतिहास में जबलपुर स्थित ज्वेलरी शॉप में हुई सबसे बड़ी साढ़े पॉच करोड़ की नकबजनी की घटना का लगातार पर्यवेक्षण करते हुये आरोपियों को पकड़वाने पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जबलपुर जोन, जबलपुर श्री उमेश जोगा, पुलिस उप महानिरीक्षक जबलपुर रेंज जबलपुर श्री आर. आर. एस. परिहार, पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा सहित 116 पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियो को सराफा एसोशियेशन ने एक गरिमामय सम्मान समारोह आयोजित कर किया सम्मानित।

जबलपुर पुलिस के लिये चुनौती बनी पायल वाला गोल्ड शारूम मे हुई साढ़े पॉच करोड की नकबजनी की घटना जो कि मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी नकबजनी थी , का 15 दिन के अंदर पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.), के मार्गदर्शन में खुलासा करते हुये तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर चुराये हुये सोने के जेवर वजनी 10 किलो 252 ग्राम 070 मिली ग्राम कीमती 5 करोड़ 43 लाख 43 हजार 500 रूपये के एवं घटना में प्रयुक्त कटर, इनोवा एवं मोटर सायकिल जप्त करने पर सराफ एसोसियेशन द्वारा एक सम्मान कार्यक्रम आयोजित कर पुलिस टीम को 2 लाख 51 हजार रूपये के नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की गयी थी।

आज दिनॉक 6-9-2022 को पुलिस टीम को प्रोत्साहित करने के लिये सराफा एसोशियेशन द्वारा आयोजित सम्मान समारोह का आरंभ वृक्षारोपण से करते हुये अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जबलपुर जोन, जबलपुर श्री उमेश जोगा (भा.पु.से.),, पुलिस उप महानिरीक्षक जबलपुर रेंज जबलपुर श्री आर. आर. एस. परिहार (भा.पु.से.),, पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री गोपाल खांडेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा, उप पुलिस अधीक्षक अपराध श्री सुशील चौहान , उप पुलिस अधीक्षक अपराध /कानून व्यवस्था सुश्री अंकिता खातरकर, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री प्रभात शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर श्री अखिलेश गौर, थाना प्रभारी लार्डगंज श्री मधुर पटैरिया, थाना प्रभारी कोतवाली श्री अनिल गुप्ता, थाना प्रभारी मदनमहल श्री नीरज वर्मा, प्रभारी रेडियो श्री मनीष राय, प्रभारी कन्ट्रोलरूम श्री रविन्द्र सिंह, रक्षित निरीक्षक श्री सौरभ तिवारी, सहायक उप निरीक्षक रामसनेह शर्मा सहित 116 पुलिसकर्मियों को स्मृतिचिन्ह भेंट करते हुये सम्मानित किया गया ।

इस अवसर पर सराफा एसोसिएशन जबलपुर के अध्यक्ष श्री राजा सराफ, श्री राजेश सराफ, श्री राजेंद्र सराफ, श्री विजय सोहाने, श्री सुशील सोनी, श्री महेंद्र ओसवाल मीनू, श्री सुनील जैन एवं सराफा एसोसिएशन की कार्यकारिणी सदस्य श्री संतोष सोनी, श्री ओम सोनी, श्री सतीश केसरवानी, श्री विवेक सुहाने, श्री दीपक सोनी, श्री रजत सिंघई, श्री सत्येंद्र सोनी, श्री प्रमोद सोनी, श्री नवीन सराफ, श्री विन्दा राजपूत, श्री विवेक सराफ, श्री सुरेंद्र सोनी, श्री अभय छनिया, श्री महेश सोनी के अलावा पूर्व अध्यक्ष श्री अजय वक्तावर, एंड श्री सुनील सोनी, श्री गुलाब चन्द्र सोनी, श्री शेखर सराफ, श्री यतीश अग्रवाल, श्री प्रभात जैन, श्री मुकेश सुहागन, श्री अजय चोधरी, श्री अरुण अग्रवाल, श्री ऋषी गोलू सुहागन, श्री संदीप भूरा, श्री मिन्टू राजपूत, श्री सुभाष बिलैया तथा अन्य कई सराफा व्यापारी उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि उक्त सम्मान समारोह जबलपुर के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा समारोह रहा जिसमें सैकड़ों की संख्या में सराफा व्यापारी व पुलिस अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।

Aditi News

Related posts