34.5 C
Bhopal
May 3, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

छतरपुर,थाना बमीठा के ग्राम खरयानी के जंगल मे 25.03.23 की रात्रि मे मिले शव के अंधे कत्ल का 05 दिवस मे बमीठा पुलिस ने किया खुलासा

थाना बमीठा के ग्राम खरयानी के जंगल मे 25.03.23 की रात्रि मे मिले शव के अंधे कत्ल का 05 दिवस मे बमीठा पुलिस ने किया खुलासा
दिनांक 25/26 मार्च की दरम्यानी रात को ग्राम खरयानी के राजेश विश्वकर्मा का शव मिलने की सूचना डायल 100 पर पुलिस को प्राप्त हुई । सूचना पर थाना प्रभारी बमीठा द्वारा घटना के सम्बंध मे वरिष्ठ अधिकारियो को जानकारी से तत्काल अवगत कराते हुये मय पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुच कर घटना स्थल को सुरक्षित कर मौके की बारीकी से जांच पडताल की गई । मृतक राजेश विश्वकर्मा पिता गिरजा प्रसाद विश्वकर्मा की अज्ञात व्यक्ति द्वारा लाठी डन्डे से मारपीट कर हत्या कर देनापाये जाने से अपराध क्रमांक 107/23 धारा 302 ता.हि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।
मामले की गम्भीरता को देखते हुये *उप पुलिस महानिरीक्षक छतरपुर रेंज श्री ललित शाक्यवर , पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह के निर्देशन मे श्रीमान् SDOP खजुराहो श्री मनमोहन बघेल के मार्गदर्शन मे* घटना का खुलासा करने एवं अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया । ग्राम खरयानी मे पुलिस टीम द्वारा मुखविर सूचना तंत्र सक्रिय कर एवं तकनीकी टीम की मदद से बारीकी से जांच पडताल किये जाने के उपरांत यह तथ्य प्रकाश मे आया कि करीब दो वर्ष पूर्व मृतक राजेश विश्वकर्मा का गांव के ही बाला आदिवासी के घर आना जाना था। जो बाला आदिवासी को पसन्द नही था जिससे वह बुराई मानता था । दिनांक 31.03.23 को बाला आदिवासी के दस्तयाव होने पर *पुलिस द्वारा गम्भीरता से पूछताछ करने पर बाला आदिवासी द्वारा जुर्म स्वीकार करते हुये बताया गया कि मृतक राजेश विश्वकर्मा के उसकी पत्नी से अवैध सम्बंध का संदेह होने के चलते घटना दिनांक 25.03.23 को मृतक राजेश को किशनगढ से वापस आते समय ग्राम खरयानी से लगभग दो कि.मी पहले चमरकुडी हार मे जंगल के कच्चे रास्ते मे अकेला आते हुये देख लाठी डंडो से मारपीट कर मृतक राजेश की हत्या कर दी।* मामले मे वैधानिक कार्यवाही उपरांत आरोपी बाला आदिवासी उम्र 36साल निवासी ग्राम खरयानी को दिनांक 31.03.23 को उसके बताये अनुसार घटना मे प्रयुक्त आलाजर्व सागौन का डंडा एवं घटना मे प्रयुक्त हीरो होण्डा स्पेलेण्डर मोटर साईकिल तथा घटना के समय पहने हुये कपडे जप्त किये जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया जिसे आज माननीय न्यायालय जुडिसियल रिमाण्ड पर पेश किया गया।
सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी बमीठा पी.आर डाबर एवं थाना स्टाफ सउनि अशोक शर्मा, सउनि जगदीश शिवहरे, प्र.आर 725 जयराम, आर.662 हरिप्रकाश, आर.1129 राकेश शर्मा,आर.553 नवीन चौरसिया , सैनिक 264 ब्रजबिहारी दुवे की महत्तवपूर्ण भूमिका रही।

Aditi News

Related posts