32.1 C
Bhopal
April 26, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

छिंदवाड़ा, पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल के समन्वय प्रयास से ‘‘अनुसंधान अधिकारियों हेतु विवेचना कौशल उन्नयन प्रशिक्षण सह-परिचर्चा कार्यशाला आयोजित

पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा श्री विवेक अग्रवाल के समन्वय प्रयास से ‘‘अनुसंधान अधिकारियों हेतु विवेचना कौशल उन्नयन प्रशिक्षण सह-परिचर्चा कार्यशाला आयोजित

पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा श्री विवेक अग्रवाल (भा.पु.से.) के समन्वय प्रयास से मान्नीय जिला सत्र न्यायाधीश श्री जितेन्द्र शर्मा, कलेक्टर छिंदवाड़ श्री सौरभ कुमार सुमन (भा.प्र.से.), डीन मेडिकल कालेज छिंदवाड़ा श्री जी.बी. रामटेके की उपस्थिति में मेडिकल कालेज छिंदवाड़ा के ट्रेनिंग सैंटर में अनुसंधान अधिकारियों हेतु विवेचना कौशल उन्नयन प्रशिक्षण सह-परिचर्चा की कार्यशाला का आयोजन आज दिनॅाक 18-9-2022 को किया गया।

उक्त प्रशिक्षण कार्यशाला में जिला छिंदवाड़ा में पदस्थ कार्यवाहक सहायक उप निरीक्षक , उप निरीक्षक, के साथ साथ जिले के समस्त थाना प्रभारी एवं राजपत्रित अधिकारी सहित जिला अभियोजन शाखा के अधिवक्तगण उपस्थित थे, प्रशिक्षण में उपस्थित अधिकारियों को अपराध के अनुसंधान की बारीकियों के सम्बंध में विस्तार से जानकारी दी गयी।

वही राज्य सायबर की टीम के द्वारा वर्तमान समय मे घटित हो रहे सायबर सम्बंधी अपराधों की जानकारी देते हुये सायबर सम्बंधी घटित अपराध में किस प्रकार साक्ष्यों को संकलित करते हुये अपराधी को पकडना है एवं उसे दण्ड दिलाना है, के सम्बंध में विस्तार से जानकारी दी गयी एवं बताया गया कि सायबर सम्बंधी एवीडेंस अकाट्य एवं मान्नीय न्यायालय में ग्राह्य होते हैं।

Aditi News

Related posts