33.1 C
Bhopal
April 26, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

जबलपुर जिला के शेष 3 और थानों में ‘‘उर्जा महिला हैल्प डैस्क’’ का पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा ने किया शुभारंभ

जिला जबलपुर के शेष 3 और थानों में ‘‘उर्जा महिला हैल्प डैस्क’’ का पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा ने किया शुभारंभ

जिला जबुलपर में पूर्व से 33 थानों में ‘‘उर्जा महिला हैल्प डैस्क’’ हो रही थी संचालित

आज दिनांक 22.9.2022 को मध्य प्रदेश के 22 जिलो के 250 थानो में ‘‘उर्जा महिला हैल्प डेस्क’’ का शुभारम्भ किया गया।

इसी के तहत जबलपुर जिले के शेष 3 थाना बेलखेडा, खितौला, मझगवॉ में ‘‘उर्जा महिला हैल्प डेस्क’’ का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण श्री संजय कुमार अग्रवाल, उप पुलिस अधीक्षम महिला प्रकोष्ठ श्रीमति पूजा पाण्डे की उपस्थिति में किया गया । इस अवसर पर शांति समिति, मोहल्ला समिति एवं स्कूल की छात्रायें मौजूद थी।

उल्लेखनीय है कि माननीय मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मध्यप्रदेश में महिलाओं के विरुद्ध घटित जघन्य अपराधों केा ध्यान में रखते हुए इनकी रोकथान हेतु प्रभावी एवं सख्त कार्यवाही करने हेतु दिशा निर्देश दिये थे। उक्त निर्देर्शो के परिपालन में मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सार्थक सहयोग तथा केन्द्र सरकार के आर्थिक सहयोग से प्रदेश के समस्त जिलों के 700 थानों में ‘‘उर्जा महिला हैल्प डेस्क’’ स्थापना वर्चुअल कार्यक्रम आयोजित कर की गयी थी। पीडिताओं को तत्काल राहत प्रदान करने के लक्ष्य को लेकर केन्द्र सरकार की वित्तीय सहायता से प्रदेश में 700 ‘‘उर्जा महिला हैल्प डेस्क’’ प्रारम्भ किये गये थे।

आज शुभारंभ के अवसर पर थाना बेलखेडा में पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) ने कहा कि महिलायें एवं बच्चियॉं विभिन्न प्रकार की समस्याओं जैसे दहेज प्रताड़ना, छेडछाड़, घरेलू हिसंा, बलात्संग, मानसिक उत्पीड़न आदि की शिकायत लेकर पुलिस थाना पहुंचती है। कई बार अपनी बात थाने में सहज रूप से कहने में संकोच करती हैं, जिसे ध्यान में रखते हुये प्रदेश के समस्त जिलों के 700 थानों में उर्जा महिला हैल्प डैस्क की स्थापना की गयी थी जिसमें न्यायपालिका, पुलिस, प्रशासन, महिला एवं बाल विकास विभाग, तथा स्वास्थ विभाग साथ मिलकर काम कर रहे है। उर्जा महिला हैल्प डैस्क को संसाधनों से सशक्त बनाया गया है।

आपने कहा कि थानों में उर्जा महिला हैल्प डैस्क संचालित करने का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के हित में कार्य करते हुये पीड़िता को तत्काल सहायता प्रदान करते हुये सही मायनें में महिलाओं को उर्जावान बनाना है, ताकि वे अपनी बात निर्भिक होकर कह सकें।

  1.             ‘‘उर्जा महिला हैल्प डैस्क’’ ’ मध्य प्रदेश पुलिस की एक महत्वांकाछी योजना है, तथा थानेां में संचालित एैसी ईकाई है जो पुलिस के सम्पर्क मे आने वाली जरूरतमंद महिलाओं की मदद के लिये विशेष तरीके से उपयुक्त हो। ‘‘उर्जा महिला हैल्प डैस्क’’ को थानों में संचालित करने का उद्देश्य पीडित महिला को संवेदनशीलता के साथ सुनवाई मिले, सुरक्षा का एहसास हो, जरूरत के अनुसार सहायता प्रदान की जा सके, तथा पीडित महिला को उनके अधिकारों एंव उन्हें पाने की प्रक्रियाओं से अवगत कराया जा सके तथा पीेडित महिला को उसकी उक्त परिस्थितियों से निकलने के लिये उचित परामर्श दिया जा सकें ं।
Aditi News

Related posts