32.1 C
Bhopal
April 26, 2024
ADITI NEWS
Uncategorized

जबलपुर,थाना केन्ट अंतर्गत आर्मी सी.एस.डी. डिपो में चोरी करने वाले 7 आरोपी पुलिस गिरफ्त में

थाना केन्ट अंतर्गत आर्मी सी.एस.डी. डिपो में चोरी करने वाले 7 आरोपी पुलिस गिरफ्त में

डिपो से चुराया हुआ 4 लाख रूपये कीमती सामान एवं घटना मे प्रयुक्त लोडिंग वाहन जप्त

*नाम पता गिरफ्तार आरोपी -*

1.राजीव बावरिया पिता राजेश बावरिया उम्र 21 वर्ष निवासी 1148 पासी मोहल्ला गली नं. 14 सदर थाना केन्ट

2. विशाल कुमार बावरिया पिता सेवाराम बावरिया उम्र 30 वर्ष निवासी बगीचा नं. 63 सदर थाना केन्ट

3 करण जाट उर्फ प्रेमलाल भाट उम्र 20 वर्ष निवासी .बप्पा सीमेन्ट वाले के मकान में किराये से थाना हनुमानताल

4 विक्रम उर्फ मोनू दामले पिता नरेश दामले उम्र 20 वर्ष निवासी उडिया मोहल्ला छोटी ओमती थाना ओमती

5 सन्तोष सतनामी पिता छेदीलाल सतनामी उम्र 27 वर्ष निवासी बाबाटोला ठक्कर ग्राम थाना हनुमानताल

6 अभिषेक अरखेल पिता रमेश कुमार अरखेल उम्र 21 वर्ष निवासी प्रेमसागर थाना हनुमानताल

7 सनी हाथी पछेल पिता स्व.मदन हाथी पछेल उम्र 25 वर्ष निवासी हेलटगंज थाना केन्ट

 

*जप्ती* – चुराये हुये 07 नग प्लास्टिक की बोरियो में नेसकाफी 200 ग्राम वाली पैकेट में कुल 21 पेटी 18 पीस 2 आयोडेक्स जीएसके कम्पनी का 16 ग्राम वाला 03 नग सिलाई मशीन वाले कार्टून में एक बडी प्लास्टिक की बडी बोरी में कुल 15 पेटी 225 पीस कीमती लगभग 04 लाख रुपये

 

*घटना विवरण-* थाना केंट में आज दिनांक 2-10-22 को सजल दास उम्र 46 वर्ष क्षेत्रीय प्रबन्धक केन्टीन भण्डार विभाग एम्पायर टाकिज के पास सदर ने लिखित शिकायत की कि भारत सरकार केन्टीन भण्डार विभाग रक्षा मंत्रालय एम्पायर टाकिज केे सामने थियेटर रोड जबलपुर केन्ट की केन्टीन भण्डार विभाग जबलपुर (केन्टीन स्टोर्स डिपार्टमेन्ट जबलपुर) के भण्डार संख्या 06 में कुछ सामग्री चोरी हो गई है भण्डार प्रभारी 06 श्री जगदीश चौहान एस के 03 के द्वारा दिनांक 26 सितम्बर 2022 को एक मेमो दिया गया है. जिसमें उनके भण्डार में इंडेक्स नम्बर 86066 (नेस कैफे) जो कि भण्डार 6 के केबिन में थी शुक्रवार दिनांक 23 सितम्बर 2022 को 139 पेटी उनके द्वारा गिनकर रखी गई थी उनमें से 50 पेटी कम पाई गई तथा भण्डार में अन्य जगह रखी गई 30 पेटी दिनांक 26 सितम्बर 2022 को श्री विजय कुमार नायडू के द्वारा भण्डार खोलने के बाद कम पाई गई, साथ ही भण्डार 06 की एक खिड़की की जाली कटी हुई पाई गई है। निरीक्षण करने पर बाउंड्री वॉल के बाहर बाउंड्री से लगी हुई प्लास्टिक की 04 बड़ी बड़ी बोरिया मिली जिसमे भण्डार की सामग्री भरी हुई थी तथा आगार के अंदर भण्डार 06 तथा बाऊंड्री बॉल के मध्य भण्डार की सामग्री एवं खाली गत्ते पड़े हुये पाये गये आगार के भण्डार 06 से अन्य किसी प्रकार की सामग्री कम पाये जाने अथवा चोरी की गई सामग्री की जानकारी भण्डार की गणना करने के बाद सूचित किया जायेगा।

दिनांक 26-09-22 को प्राप्त शिकायत की जाँच पर पाया गया कि केन्टीन भण्डार 6 में सीएसडी का फूड एवं मेडीसिन आईटम भरा रखा था। दिनांक 23-09-22 गोदाम के स्टोर कीपर जगदीश चौहान ने शाम 6-55 बजे स्टोर शीलबंद किया था। दिनांक 26-09-22 को सुवह 9-30 बजे यूडीसी विजय नायडू ने स्टोर खोला था, स्टोर कीपर जगदीश चौहान ने दिन में 10 बजे मोबाईल फोन से बताया कि स्टोर का सामान नही मिल रहा है चोरी हो गया है। भण्डार 06 में रखे सामान की गिनती करने पर (1) नेस कॉफी क्लासिक स्टैन्ड 200 ग्राम के पैकिट की 51 पेटी (2) नेस कॉफी क्लासिक 50 ग्राम के पैकिट की 04 पेटी (3) आयोडेक्स बॉडी पेन एक्सपैट 16 ग्राम प्लास्टिक की डिब्बी की 23 पेटी (4) डिटोल एन्टी सेफ्टिक लिक्विड 500 ग्राम प्लास्टिक की बाटल की 03 पेटी (5) एप्पी फिज एपल 1500 एम एल की 03 पेटी कुल कीमती लगभग 7 लाख 29 हजार 335 रूपये 60 पैसे की कम होना पायी गयी जो दिनांक 23-09-22 से 26-09-22 के दरम्यानी रात में अज्ञात चोर भण्डार गृह के पीछे की खिड़की की जाली काटकर उक्त सामान चोरी कर ले गया था। शिकायत पर अपराध क्रंमांक 244/22 धारा 457, 380 भादवि का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।

*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपी की पतासाजी कर शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक केंट सुश्री प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.) के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी कैंट श्री अरविंद चौबे के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।

गठित टीम को पतासाजी के दौरान विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि 2 व्यक्ति पहलवान बाबा के पास खडे है जो बहुत की कम कीमत में नेस कॉफी, आयोडैक्टर की पेटियॉ बहुत की कम कीमत में बेचने की बात कर रहे हैं, सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी जहॉ मुखबिर के बताये हुलिये के 2 व्यक्ति खडे दिखे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा एवं नाम पता पूछा दोनों ने अपने नाम राजीव बावरिया एवं विशाल बावरिया निवासी बगीचा नं. 63 सदर कैंट बताये, जिनसे सघन पूछताछ की गयी तो अपने साथियो करण भाट, विक्रम उर्फ मोनू दामले, सन्तोष सतनामी ,अभिषेक अरखेल ,सनी हाथी पछेल के साथ मिलकर आर्मी सीएसडी डिपो से सामान चोरी कर लोडिंग बाहन क्रमंाक एमपी 20 एनए 1824 में भरकर चेतन्य सिटी गरीबी रेखा वाले खाली क्वार्टर में छिपाकर रखना बताया। करण भाट, विक्रम उर्फ मोनू दामले, सन्तोष सतनामी ,अभिषेक अरखेल ,सनी हाथी पछेल को अभिरक्षा में लेते हुये आरोपियों की निशादेही पर

चुराये हुये 07 नग प्लास्टिक की बोरियो में नेस काफी 200 ग्राम वाली पैकेट में कुल 21 पेटी 18 पीस , आयोडेक्स जीएसके कम्पनी का 16 ग्राम वाला 03 नग सिलाई मशीन वाले कार्टून में एक बडी प्लास्टिक की बडी बोरी में कुल 15 पेटी 225 पीस कीमती लगभग 04 लाख रुपये का तथा घटना में प्रयुक्त एमपी 20 एनए 1824 को भी जप्त करते हुये सभी आऱोपियो को को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार किया गया है।

*तरीका अपराध -* गिरोह बनाकर फेसिंग में रस्सी बाँधकर सीएसडी डिपो के भण्डार गृह की खिड़की काटकर चोरी करना ।

*उल्लेखनीय भूमिका-* आरोपियों को गिरफ्तार कर चुराया हुआ सामान बरामद करने में थाना प्रभारी केन्ट श्री अरविन्द कुमार चौबे, उप निरीक्षक हृदयानंद मिश्रा, उप निरीक्षक गणपत मर्सकोले, प्रधान आरक्षक जयप्रकाश, आरक्षक संदीप गौतम यादव, टीकाराम की सराहनीय भूमिका रही।

Aditi News

Related posts