31.3 C
Bhopal
April 26, 2024
ADITI NEWS
शिक्षासामाजिक

छात्र छात्राओं ने ली ऊर्जा संरक्षण की शपथ 

छात्र छात्राओं ने ली ऊर्जा संरक्षण की शपथ

गाडरवारा। आज समीपी ग्राम सांगई की एकीकृत शासकीय नवीन माध्यमिक शाला के शिक्षको एवं छात्र छात्राओं ने राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस मनाते हुए ऊर्जा संरक्षण की शपथ ली। इस अवसर पर संस्था के प्राथमिक शिक्षक विवेक नाईक ने सभी को ऊर्जा साक्षरता अभियान से जुड़ने, प्रतिदिन एक यूनिट बिजली की बचत करने, अपने आसपास के लोगो को ऊर्जा बचत हेतु प्रेरित करने , अक्षय ऊर्जा का उपयोग करने एवं पर्यावरण बचाने हेतु प्रयास करने सबंधी शपथ दिलाई। इस मौके पर छात्र छात्राओं को राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस मनाए जाने संबंधी जानकारी दी गई। इस अवसर पर प्रधानपाठक दशरथ प्रसाद जाटव, माध्यमिक शिक्षक मधुसूदन पटैल, सुरेश चौहान, देवेंद्र ठाकुर, किरणलता ठाकुर एवं लता कहार व छात्र छात्राएँ मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर कार्यालय से जारी आदेश में कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना द्वारा जारी राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस मनाने संबंधी गतिविधियो के तहत 14 दिसंबर से 20 दिसंबर तक शालाओं में ऊर्जा संरक्षण पर भाषण, वाद विवाद एवं निबंध प्रतियोगिताओ के आयोजन के अलावा छात्र छात्राओं के पोर्टल पर पंजीयन एवं सर्टिफिकेशन करवाने के निर्देश दिए गए है। क्षेत्र के साईंखेड़ा एवं चीचली ब्लॉक की अनेक शालाओं में भी ऊर्जा संरक्षण की शपथ दिलाने संबंधी आयोजन हुए है।

Aditi News

Related posts