32.1 C
Bhopal
April 26, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा,क्षेत्र के जनशिक्षा केंद्रों पर ओलंपियाड प्रतियोगिता का हुआ आयोजन 

क्षेत्र के जनशिक्षा केंद्रों पर ओलंपियाड प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

गाडरवारा। गत दिवस क्ष्रेत्र के साईंखेड़ा एवं चीचली विकासखण्ड के समस्त जनशिक्षा केंद्रों पर कक्षा दूसरी से आठवीं तक के शासकीय शालाओं के बच्चों के लिए जनशिक्षा केंद्र स्तरीय ओलंपियाड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कक्षा दूसरीं से पांचवीं के बच्चों के लिए प्रतियोगिता सुबह 11 बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे तक एवं छठवीं से आठवीं तक के बच्चों के लिए सुबह 11 बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक प्रतियोगिता आयोजित की गई। कक्षा 2 से पांचवी तक के बच्चों ने अंग्रेजी ओलंपियाड एवं छठवीं से आठवी तक के छात्र छात्राओं ने हिंदी, विज्ञान, अंग्रेजी , गणित एवं क्विज ओलंपियाड में सहभागिता की। उल्लेखनीय है कि क्षेत्र के साईंखेड़ा ब्लॉक अंतर्गत जनशिक्षा केंद्र बम्होरी कला में कुल 166 में से 158, बनवारी में 138 में से 138, पलोहाबड़ा में 196 में से 192, उत्कृष्ट साईंखेड़ा में 232 में से 223, आमगांव छोटा में 194 में से 187, कन्या नवीन गाडरवारा में 194 में से 178 एवं शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गाडरवारा में 182 में से 179 छात्र छात्राएँ ओलंपियाड में शामिल हुए। क्षेत्र के चीचली ब्लॉक अंतर्गत जनशिक्षा केंद्र कठोतिया में 209 में से 209, शाहपुर में 204 में से 198 , बारहाबड़ा में 170 में से 159, बालक शाला सालीचौका में 262 में से 252, उत्कृष्ट चीचली में 297 में से 281, करपगांव में 256 में से 229, सूखाखेरी में 156 में से 153 एवं तेन्दूखेड़ा छोटा में 177 में से 177 छात्र छात्राओं ने सहभागिता की। विदित हो कि ओलंपियाड के सुचारू ढंग से आयोजन के लिए जनशिक्षा केंद्र प्रभारियों को केंद्र अध्यक्ष एवं उन्ही की संस्था के एक शिक्षक को सहायक केंद्र अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। जिला शिक्षा केन्द्र से प्रत्येक जनशिक्षा केंद्र के लिए बीआरसी, बीएसी, सीएसी एवं डाइट व्याख्याताओं की ड्यूटी मॉनिटरिंग के लिए लगाई गई थी।

Aditi News

Related posts