31.3 C
Bhopal
April 26, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

सालीचौका में मनाया गया शहीदी दिवस 12वर्षीय क्रान्तिकारी सत्यम वर्मा का किया सम्मान, दिल्ली संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा दिल्ली में हुए सम्मानित।

सालीचौका में मनाया गया शहीदी दिवस

12वर्षीय क्रान्तिकारी सत्यम वर्मा का किया सम्मान, दिल्ली संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा दिल्ली में हुए सम्मानित।

मध्य प्रदेश किसान सभा गाडरवारा द्वारा लालसाहब वर्मा के निवास पर शहीदे आजम भगतसिंह राजगुरु सुखदेव की शहादत दिवस मनाया गया। सर्वप्रथम उपस्थित कार्यकर्ताओं द्वारा भगतसिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर रोली से तिलक लगाकर श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान बक्ताओ ने शहीद आजम भगतसिंह के विचारों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उस समय भगतसिंह सुखदेव राजगुरु जेसे कई अनाम क्रान्तिकारी अंग्रेजो के शौषण दमन के खिलाफ़ देश की आज़ादी के लिए बलिदान हो गए आज भी वही स्थिती उत्पन्न हो गई है जिसे उन अमर शहीदों के पदचिन्हों पर चलते हुए काले अंग्रेजो से देश को बचाना होगा।

शहादत दिवस के मौके पर 12वर्षीय सत्यम वर्मा का सभी ने स्वागत किया जो सबसे कम उम्र के क्रान्तिकारी के तौर पर नरसिंहपूर जिले से संयुक्त किसान मोर्चा, अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय सम्मान समारोह दिल्ली में सम्मानित करने बुलाया और सम्मान प्राप्त किया। गाडरवारा किसान महापंचायत में एवम ट्रेक्टर मार्च में अपना ट्रेक्टर लेकर ट्रेक्टर सबसे कम उम्र के क्रान्तिकारी रहे जो दिल्ली आंदोलन में भागीदारी करते हुए संघर्षों में शामिल रहते हुए अपनी पढ़ाई जारी रखे हुए हैं।

जिन्होंने पढ़ाई और अपनें हक के लिए लडाई को भी प्रथमिकता दी है।

पचमढ़ी स्कूल से छुट्टियों में आए और क्रान्तिकारी भग्तसिह की शहादत पर उपस्थित होकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। और आगे सालीचौका में कालेज बनाओ सहित क्षेत्रीय मांगो के समर्थन में संघर्ष में कूदकर पर्चे वितरण सहित प्रचार प्रसार मे जुट गए। ऐसे क्रान्तिकारी को किसान सभा सम्मान ही नहीं क्रान्तिकारी अभिवादन करती है।

शहादत दिवस के मौके पर किसान सभा के अध्यक्ष जगदीश पटेल,महासाचिव करणसिंह अहिरवार, कोषाध्यक्ष लालसाहब वर्मा, उपाध्यक्ष लीलाधर वर्मा, देवेन्द्र वर्मा, सत्यम वर्मा,रामसिंह वर्मा,तुलसीराम वर्मा, नन्हेलाल वर्मा, गंगाराम बघेले,तुलसीराम श्रीवास, कालूराम वर्मा, भोजराज पटेल, बलबिरसिंह सरपंच, कमलेश पटेल, चेतराम वर्मा, दारासिंह मेहरा, त्रिभुवन वर्मा, गिरधारी यादव सहित अन्य साथी मोजूद रहे।

Aditi News

Related posts