26.1 C
Bhopal
April 26, 2024
ADITI NEWS
शिक्षा

गाडरवारा, 5 वी एवं 8 वी की वार्षिक परीक्षाएं 25 मार्च से 

5 वी एवं 8 वी की वार्षिक परीक्षाएं 25 मार्च से

गाडरवारा। राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देशानुसार 5 वी एवं 8 वी की वार्षिक परीक्षाएं 25 मार्च दिन शनिवार से क्षेत्र में शुरू हो रही है। उक्त परीक्षाओ में शासकीय एवं पहली बार अशासकीय शालाओं के बच्चे शामिल होंगे। सुबह 9 बजे से साढ़े 11 बजे तक आयोजित होने वाली परीक्षा के शुरुआती दिन 5 वी कक्षा में हिंदी माध्यम वाले छात्र छात्राओं के लिए हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम वाले छात्र छात्राओं के लिए अंग्रेजी का पर्चा होगा । इसी प्रकार 8 वी के छात्र छात्राएँ विज्ञान विषय का पर्चा हल करेंगे। उल्लेखनीय है कि साईंखेड़ा ब्लॉक में 5 एवं 8 वी की परीक्षाओं के लिए 25 परीक्षा केंद्र बनाए गए है जिनमे शासकीय एवं अशासकीय शालाओ के 5 वी के 3057 एवं 8 वी के 3044 छात्र छात्राएँ शामिल होंगे। साईंखेड़ा ब्लॉक के बम्होरी कलां जनशिक्षा केंद्र में शासकीय उ मा विद्यालय बम्होरी कलां, हाईस्कूल पिपरियकलां , शा नवीन माध्यमिक शाला सोकलपुर ,बनवारी जनशिक्षा केंद्र में शासकीय हाईस्कूल बाँसखेड़ा,शासकीय माध्यमिक शाला बनवारी, शासकीय हाईस्कूल मिढ़वानी (देवरी) , कन्या नवीन जनशिक्षा केंद्र में नगर गाडरवारा के कन्या नवीन विद्या भवन, बीटीआई स्कूल, शासकीय हाईस्कूल निवारी , शासकीय हाईस्कूल भटेरा, शासकीय नवीन माध्यमिक शाला चिरहकलां, पलोहाबड़ा जनशिक्षा केंद्र में शासकीय माध्यमिक शाला पलोहाबड़ा,शासकीय हाईस्कूल बिचुआ , शासकीय हाईस्कूल भटेरा , आदर्श स्कूल गाडरवारा जनशिक्षा केंद्र में शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गाडरवारा, शासकीय कन्या उ मा विद्यालय गाडरवारा, सरस्वती उ मा विद्यालय गाडरवारा, शा उ मा विद्यालय खुरसीपार, जनशिक्षा केंद्र आमगांव छोटा में शासकीय उ मा विद्यालय आमगांव छोटा, शासकीय उ मा विद्यालय नांदनेर, शासकीय माध्यमिक शाला डुंगरिया एवं जनशिक्षा केंद्र उत्कृष्ट विद्यालय साईखेड़ा में शासकीय माध्यमिक शाला निमावर, शासकीय उ मा विद्यालय तूमड़ा , सरस्वती विद्यालय साईंखेड़ा एवं आदर्श विद्यापीठ साईंखेड़ा को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।इसी तरह क्षेत्र के चीचली ब्लॉक अंतर्गत जनशिक्षा केंद्र तेन्दूखेड़ा छोटा में शासकीय उ मा विद्यालय तेन्दूखेड़ा छोटा, हाईस्कूल बड़ागांव, शासकीय नवीन माध्यमिक शाला भिलमाढाना ए, शासकीय माध्यमिक शाला चारगांव खुर्द, जनशिक्षा केंद्र उत्कृष्ट चीचली में उत्कृष्ट विद्यालय चीचली, स्कॉलर इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, शासकीय कन्या माध्यमिक शाला चीचली, शासकीय माध्यमिक शाला हीरापुर, कठोतिया जनशिक्षा केंद्र में शासकीय उ मा विद्यालय कठौतिया, स्टेशनगंज स्कूल गाडरवारा , शा नवीन माध्यमिक शाला कान्हरगांव व इमलिया, सूखाखेरी जनशिक्षा केंद्र में शा उ मा विद्यालय सूखाखेरी, प्राथमिक शाला सूखाखेरी, माध्यमिक शाला सिंहपुर छोटा, बारहाबड़ा जनशिक्षा केंद्र में हायर सेकंडरी बसुरिया एवं बारहाबड़ा, माध्यमिक शाला बैरागढ़ एवं प्राथमिक शाला ग्वारी, सालीचौका जनशिक्षा केंद्र में शासकीय बालक उ मा विद्यालय एवं कन्या उ मा विद्यालय सालीचौका , माध्यमिक शाला सहावन एवं मारेगांव सहित अन्य को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है जिनमे 5 वी के 2545 एवं 8 वी के 2557 बच्चे शामिल होंगे। साईंखेड़ा व चीचली ब्लॉक के सभी केंद्रों पर केंद्रअध्यक्ष , सहायक केंद्र अध्य्क्ष एवं पर्यवेक्षकों की नियुक्ति हो गई है ।

Aditi News

Related posts