33.1 C
Bhopal
June 2, 2023
ADITI NEWS
क्राइम

भोपाल।क्राइम ब्रांच ने अवैध जहरीले पदार्थों के कारोबार में एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है

क्राइम ब्रांच ने अवैध जहरीले पदार्थों के कारोबार में एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है

। पुलिस आयुक्त भोले श्री हरिनारायण चारी मिश्रित के निर्देश के पालन में पुलिस उपायुक्त अपराध श्री अमित एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्रीेन्द्र शैल सिंह चौहान के मार्गदर्शन एवं सहायक पुलिस आयुक्त अपराघ के नेतृत्व में क्राइम अधिकार की टीम ने अवैध विहित पदार्थों गांजे की तस्‍करी करने वाले एक सनसनीखेज गिरफ्तारी।

            क्राइम क्राइम की टीम को सूचना मिली कि एक लड़की का 108 ऑफिस के पास मंदिर रोड शाहजहानाबाद में अवैध जहरीला पदार्थ गांजा बेचने की फिराक में खड़ा है। सूचना पर से क्राइम शेड्यूल की टीम ने मुखबिर के बताए स्थान से पंकज सेन पिता घनश्याम से उम्र 19 साल निवासी म.न. 373 राहुल नगर शारदा मंदिर के पास कमलानगर भोपाल को पकड़ा। संशय की पढ़ाई पर टंगे काले रंग के पीठू बैग की तलाशी लेने पर दो किलो 100 ग्राम गांजा कुल मूल्य करीब 25 हजार रुपये का प्राप्त हुआ। जिसे विवर्तन जब्‍त किया गया। घिनौना अपराध एंडी पीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

Related posts