30.1 C
Bhopal
May 9, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

तेन्दूखेडा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 90 हजार रूपये कीमत की 9 किलोग्राम अवैध गांजा सहित एक आरोपी गिरफ्त में।

नरसिंहपुर,पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन में “आपरेशन प्रहार” के तहत थाना तेन्दूखेडा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 90 हजार रूपये कीमत की 9 किलोग्राम अवैध गांजा सहित एक आरोपी गिरफ्त में।
उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश पर जिले में अवैध मादक पदार्थ के कारोबार में लिप्त सक्रीय अपराधियों के सख्ती से कार्यवाही करने हेतु “आपरेशन प्रहार” चलाया जाकर समस्त थाना प्रभारियों को जिले में अवैध मादक पदार्थ का विक्रय व परिवहन के कारोबार में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही कर पूर्णतः प्रतिबंधित किए जाने सख्त निर्देश दिये गये हैं।
*मुखबिर की सूचना पर की गयी कार्यवाही :-* दिनांक 09/09/ 2023 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति ग्राम ढिलबार तिराहा, एनएच 45 पर आने वाला है जो अपने पास में अवैध गांजा रखे हुए है जो कि किसी ग्राहक को बेचना चहता है। सूचना प्राप्त होते ही आवश्यक कार्यवाही करते हुए विशेष टीम का गठन किया जाकर आरोपी को गिरफ्त में लेने हेतु निर्देश दिए गए थे। गठित ठीम द्वारा आरोपी को गिरफ्त में लेने हेतु घेराबंदी की गयी जिस पर मुखबिर के बताए अनुसार हुलिया का व्यक्ति दिखायी दिया जिसे पकडने के दौरान पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे हिकमत अमली के साथ पकडा गया। आरोपी से पूछताछ की गयी जिस उसने अपना नाम अकलेश पिता थम्मन सिंह चढार उम्र 34 साल, निवासी पोनिया, कुकलाह, थाना गोटेगांव होना बताया गया संदेही की विधिवत कार्यवाही उपरान्त तलाशी लेने पर उसके पास से 9 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जिसकी कीमत 90 हजार रूपये रखे हुए था। आरोपी द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी परं आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 387/2023 धारा 8, 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट पंजीवद्ध किया गया है।
*आरोपी की गिरफ्तारी में मुख्य भूमिका-* उक्त कार्यवाही में अति. पुलिस अधीक्षक, नागेन्द्र पटेरिया, एसडीओपी सचि पाठक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तेन्दूखेडा निरीक्षक उमेश तिवारी , उप निरीक्षक राम रतन सोनी, सहायक उप निरीक्षक, अवधेश बघेल, आरक्षक कुलदीप, आरक्षक राजेश बागड़ी, आरक्षक बहादुर, आरक्षक आशीष, आरक्षक नारायण तिवारी की सराहनीय भूमिका रही ।

Aditi News

Related posts