30.1 C
Bhopal
April 28, 2024
ADITI NEWS
धर्मसामाजिक

नरसिंहपुर, ब्रम्हलीन शंकराचार्य जी की जन्म जयंती शताब्दी महोत्सव पूरे जिले में 18 सितंबर को मनाया जाएगा

ब्रम्हलीन शंकराचार्य जी की जन्म जयंती शताब्दी महोत्सव पूरे जिले में 18 सितंबर को मनाया जाएगा

नरसिंहपुर। ज्योतिष एवं द्वारका शारदापीठाधीश्वर ब्रम्हलीन जगदगुरू शंकराचार्य स्वामी श्री स्वारूपानंद सरस्वती जी महाराज की जन्म जयंती शताब्दी महोत्सव पूरे जिले में नरसिंहपुर मंगलम नाम से मनाया जायेगा और मुख्य कार्यक्रम परमहंसी गंगा आश्रम में होगा। जबकि जिले के सभी गांव और शहरों एवं धार्मिक स्थलों पर 18 सितंबर तीजा पर्व पर विविध कार्यक्रम होंगे। रविवार को तुलसी मानस भवन में आयोजित बैठक में ब्रम्हचारी मुकुन्दानंद महाराज ने उक्त जानकारी दी। ब्रम्हचारी मुकुन्दानंद ने बताया कि 18 सितंबर को प्रत्येक गांव और शहर में देव स्थान या सार्वजनिक स्थल पर ध्वज फहराया जायेगा और आतिशबाजी की जायेगी। पूर्व ऊर्जा मंत्री एवं गोटेगांव विधायक एनपी प्रजापति, नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह पटैल, पूर्व विधायक सुनील जायसवाल, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष मैथिलीशरण तिवारी, नपा अध्यक्ष नीरज महाराज आदि ने कहा कि हम सब महाराज श्री के जन्म शताब्दी समारोह को गरिमा के साथ मनायेगें। कार्यक्रम का संचालन करते हुए महंत प्रीतमपुरी गोस्वामी ने आयोजन की पूरी जानकारी दी। बताया कि परमहंसी गंगा आश्रम में चातुर्मास कर रहे ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामिश्री: अविमुक्तेश्वरानन्द: सरस्वती के मार्गदर्शन और सानिध्य में झौंतेश्वर में 18 सितंबर से अनेक कार्यक्रम प्रारंभ होंगे। विभिन्न संगठनों से जुड़े पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने कार्यक्रम को भव्यता से मनाये जाने का विश्वास दिलाया।

Aditi News

Related posts