24.1 C
Bhopal
April 27, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

ऑपरेशन शिकंजा अवैध शराब की तस्करी में लिप्त आरोपी गिरफ्तार, 60 लीटर कच्ची शराब एवं मोटर सायकल जप्त

“ऑपरेशन शिकंजा’’ अवैध शराब की तस्करी में लिप्त आरोपी गिरफ्तार, 60 लीटर कच्ची शराब एवं मोटर सायकल जप्त

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ/शराब की तस्करी मंे लिप्त लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्रीमति प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.) , नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल श्रीमती प्रियंका करचाम के मार्गदर्शन में थाना पनागर की टीम द्वारा अवैध शराब के कारोबार में लिप्त आरोपी केा 60 लीटर कच्ची शराब के साथ रंगे हाथ पकडा गया है।

थाना प्रभारी पनागर श्री रीतेश पाण्डे ने बताया कि दिनंाक 19-5-23 की रात विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम निभैारा का साहिल केवट छत्तरपुर नहर की पुलिया के पास प्लास्टिक के 4 डिब्बा मंे कच्ची शराब रखे मोटर सायकल लिये खड़ा है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई, छत्तरपुर नहर पुलिया के पास रोड से अंदर तरफ मुखबिर के बताये हुलिये का युवक जिसके सामने प्लास्टिक के 4 डिब्बे रखे मोटर सायकल लिये खडा दिखा जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम साहिल केवट उम्र 19 वर्ष निवासी निभौरा बताया, जिसे सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी लेने चारों प्लास्टिक के डिब्बों में 60 लीटर कच्ची शराब होना पायी गयी जिसे मय मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 एम एस 1498 के जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

*उल्लेखनीय भूमिका-* आरोपी केा अवैध शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ने में उप निरीक्षक अम्बुज पाण्डे, आरक्षक नरेन्द्र पाटिल, रवि वर्मा, नरेन्द्र चौरिया, सैनिक विजय तिवारी की सराहनीय भूमिका रही।

Aditi News

Related posts