26.1 C
Bhopal
April 26, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

साईखेड़ा तहसीलदार एवं जागरुक लोगों ने नरहरि नंद सरोवर में घरों का कचड़ा न फेकने की समझाइश दी

नगर परिषद साईंखेड़ा का प्राचीन नरहरी नंद सरोवर जो इस समय अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है । इसका पुनरुद्धार का संकल्प कुछ सामाजिक संस्थाओं ने उठाया है । इसमें प्रशासन का भी सहयोग मिल रहा है आज समिति के सदस्यों के साथ है तहसीलदार दीपांशु नामदेव ने नोका पर तालाब का भ्रमण किया और तालाब में हो रही गंदगी को देखा जो लोग इस तालाब किनारे रह रहे हैं वह दीपावली का कूड़ा कचरा इसी तालाब में फेंक रहे हैं तालाब से सटे मकानों के पीछे रुक कर लोगों को तालाब में कचरा ना फेंकने की समझाइश दी समिति के लोगों व नगर परिषद के कर्मचारियों ने कल तालाब का कचरा साफ किया आज फिर जाकर देखा तो लोगों ने वहां फिर से दिवाली की सफाई का कचरा डाल दिया आखिर कब तक सुधार पाएंगे तालाब के आसपास रहने वाले लोग

Aditi News

Related posts