33.1 C
Bhopal
April 26, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

भोपाल,सड़कों के दोनों ओर वृक्षारोपण करवाना निर्माण एजेंसी की जिम्मेदारी – संभागायुक्त श्री कियावत

भोपाल। संभागायुक्त श्री कवीन्द्र कियावत ने सड़क निर्माण एजेंसियों की समीक्षा बैठक में सख्त निर्देश दिये कि सड़क निर्माण एजेंसियां सड़क के दोनों साइड और मध्य में प्राथमिकता के आधार पर पौधरोपण करवाएं। उन्होंने कहा कि पौधरोपण सड़क निर्माण का ही अहम हिस्सा है। पौधरोपण के कार्य को गंभीरता से करवाएं यह सभी कार्यवाही और संख्या तक ही सीमित न रहें।  श्री कियावत ने कहा कि वर्षा के प्रारंभ होने से पूर्व सभी तैयारी पूर्ण कर ली जाए। सभी सड़क निर्माण विभाग एजेंसियां सही मायनों में गुणवत्तायुक्त तरीके से तकनीकी कुशलता के साथ पौधरोपण करें। वे स्वयं पौधरोपण कार्य का औचक निरीक्षण करेंगे। लापरवाही पाये जाने पर संबंधित अधिकारी के विरूद्ध सख्त कार्यवाही होगी। संबंधित विभाग के अधिकारी, कर्मचारी सड़क निर्माण कम्पनी – ठेकेदारों से गंभीरता और प्राथमिकता पर पौधरोपण करवाएं साथ ही नियमित मॉनीटरिंग भी करें। श्री कियावत ने कहा कि सड़क के दोनों साइड छायादार – फलदार पौधे रोपे जाएं। ऐसे पौधे रोपें जाए जिससे 2 से 4 साल में पूरा सड़क छायादार, सुंदर मनमोहक बन जाए। उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि सड़क निर्माण एजेंसियां सड़क करते वक्त, पेड काट कर, सड़क बनाकर नाम मात्र का पौधरोपण करके पूरे क्षेत्र को सूखा और खाली छोड़कर निकल जाती हैं। जबकि नियमानुसार काटे गये वृक्षों से कई गुना ज्यादा उपयुक्त किस्म का पौधरोपण करना अनिवार्य है। गाइड लाइन के अनुसार पौधरोपण किया जाए। उसकी उत्तरजीवित्ता के लिये पर्याप्त देख-रेख और गार्ड लगाए जाएं। पौधे उपयुक्त लंबाई के हो ताकि उनकी शत-प्रतिशत उत्तरजीवित्ता बनी रहे। निश्चित लंबाई में एक प्रकार के पौधों का पेच तैयार किया जाए ताकि देखने में एकरूपता हो और सुंदर लगे। वर्षा के पूर्व पौधारोपण के लिये विभाग के मैदानी अमले और सड़क निर्माण एजेंसी के कर्मचारियों को वन विभाग से प्रशिक्षण दिलाया जाए। बैठक में मुख्य वन संरक्षक श्री रवीन्द्र सक्सेना, संयुक्त आयुक्त श्री अनिल कुमार द्विवेदी, पी डब्ल्यू डी, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, म.प्र. सड़क विकास निगम, राजधानी परियोजना, राष्ट्रीय राजमार्ग, राजधानी परियोजना प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे।

Aditi News

Related posts