जबलपुर। कोरोना टीकाकरण महाअभियान के चौथे चरण में हुये वैक्सीनेशन की ऑनलाइन एण्ट्री के कार्य का आज शाम कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने दमोहनाका स्थित कोरोना कण्ट्रोल एण्ड कमाण्ड सेंटर पहुँचकर जायजा लिया।
इस दौरान उन्होंने आज हुये वैक्सीनेशन की शत-प्रतिशत ऑनलाइन एण्ट्री दर्ज करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। स्मार्ट सिटी की सीईओ निधि सिंह राजपूत, एसडीएम अधारताल नम: शिवाय अरजरिया, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एस.एस. दाहिया भी इस मौके पर मौजूद थे। कोरोना कण्ट्रोल एण्ड कमाण्ड सेंटर के बाद कलेक्टर श्री शर्मा ने तहसीली कार्यालय जबलपुर में वैक्सीनेशन की ऑनलाइन एण्ड्री के कार्य का जायजा भी लिया।
