34.5 C
Bhopal
May 3, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

नरसिंहपुर,दादा महाराज के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर ऑटो सवार 3 बच्चों एवं एक महिला को ट्रेक्टर, ट्राली से घायल कर फरार चालक गिरफ्त में एवं ट्रेक्टर, ट्राली जप्त,

नरसिंहपुर,दादा महाराज के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर ऑटो सवार 3 बच्चों एवं एक महिला को ट्रेक्टर, ट्राली से घायल कर फरार चालक गिरफ्त में एवं ट्रेक्टर, ट्राली जप्त, पुलिस अधीक्षक, गठित की गयी थी विशेष टीमें श्री अमित कुमार की जिलेवासियों से अपील सडक दुर्घटना में घायल की मदद करे एवं बिना किसी डर भय के उसे अस्पताल पहुये।

उल्लेखनीय है कि आज दिनांक 03.01.2024 की शाम दादा महाराज से नरसिंहपुर की ओर आते समय राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर ऑटो को गलत दिशा से आ रहे ट्रेक्टर, ट्राली द्वारा उनको टक्कर मार दी जिससे ऑटो में सवार एक महिला एवं तीन बच्चे घायल हो गये थे जिन्हे पुलिस अधीक्षक, श्री अमित कुमार द्वारा स्वयं अपने शासकीय वाहन जिला अस्पताल पहुचया गया जिससे घायलों का समय पर इलाज हो सका था।

*दुर्घटना कर फरार अज्ञात ट्रेक्टर, ट्राली चालक की पतासाजी हेतु गठित की गयी थी टीमें :-* गलत दिशा से ट्रेक्टर, ट्राली चलाकर दुर्घटना घटित करने वाले चालक की पतासाजी कर गिरफ्तार करने हेतु पुलिस अधीक्षक, श्री अमित कुमार द्वारा पुलिस की विशेष टीमों का गठन कर टीमों को विभिन्न क्षेत्र में रवाना किया गया था। गठित की गयी टीमों द्वारा टोल नाके एवं आस-पास क्षेत्रों के सीसीटीव्ही को चेक किया गया एवं अन्य तकनीकी मध्यमों से पतासाजी की गयी जिसके परिणाम स्वरूप जानकारी मिली कि उक्त ट्रेक्टर, ट्राली गोटेगांव की ओर गयी है पुलिस टीमों द्वारा पतासाजी करने पर उक्त ट्रेक्टर, ट्राली को चौकी झौतेश्वर अंतर्गत जप्त करने में सफलता प्राप्त हुयी है। घटना के समय उक्त ट्रेक्टर को आरोपी धनीराम उर्फ संदीप पिता नर्मदा प्रसाद मेहतर 43 साल निवासी निरंजन वार्ड नरसिंहपुर चला रहा था जिसके विरूद्ध थाना स्टेशनगंज में अपराध क्रमांक धारा 279, 337 भादवि कायम किया गया है।

*जिलेवासियों से अपील :-* पुलिस अधीक्षक, श्री अमित कुमार द्वारा नरसिंहपुर जिले के वासियों से अपील की गयी है कि सडक दुर्घटना में घायल व्यक्ति अगर आपकों रोड पर मिलता है तो बिना किसी डर भय के आप उसे अस्पताल पहुचाये ताकि उसका समय पर इलाज हो सके एवं उसकी जान बचायी जा सके। पुलिस पूरी तरह से आपके साथ रहेगी एवं आपका पूर्ण सहयोग करेगी साथ ही उक्त सराहनीय कार्य हेतु पुरूस्कार प्रदान किये जाने हेतु आपका नाम भोपाल भेजा जावेगा ताकि उचित पुरूस्कार से पुरूस्कृत किया जा सके।

Aditi News

Related posts