30.1 C
Bhopal
May 4, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

नरसिंहपुर,महिलाओं द्वारा थाना स्टेशनगंज अंतर्गत ग्राम पांजरा अवैध शराब बिक्री की शिकायत करने पर पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार द्वारा शिकायत को गंभीरता से लेते हुये करायी गयी कार्यवाही, अवैध शराब के कारोबार में लिप्त तीन आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही।

नरसिंहपुर,महिलाओं द्वारा थाना स्टेशनगंज अंतर्गत ग्राम पांजरा अवैध शराब बिक्री की शिकायत करने पर पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार द्वारा शिकायत को गंभीरता से लेते हुये करायी गयी कार्यवाही, अवैध शराब के कारोबार में लिप्त तीन आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही।

थाना स्टेशनगंज अतर्गत ग्राम पांजरा से आयी हुयी कुछ महिलाओं ने इस आशय का शिकायत पत्र प्रस्तुत किया गया कि उनके क्षेत्र में कुछ लोगों द्वारा अवैध शराब का कारोबार किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक, श्री अमित कुमार द्वारा उक्त शिकायत को तत्काल संज्ञान में लेते हुये अति. पुलिस अधीक्षक, नागेन्द्र पटेरिया, अनु. अधिकारी पुलिस, नरसिंहपुर मोनिका तिवारी एवं थाना प्रभारी स्टेशनगंज, सहदेव राम साहू को निर्देश किये गये कि उक्त शिकायत की बारीकी से तस्दीक कर त्वरित कार्यवाही की जावे।

अवैध शराब के कारोबार में लिप्त तीन आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही :- पुलिस टीमों द्वारा थाना स्टेशनगंज क्षेत्र अंतर्गत अवैध शराब के कारोबार में लिप्त व्यक्तियों की पतासाजी हेतु स्थानीय मुखबिरों को सक्रीय कर जानकारी एकत्रित की गयी जिसके परिणाम स्वरूप जानकारी प्राप्त हुयी कि सिंधी कालोनी, नरसिंहपुर में एक व्यक्ति थैले में देशी शराब रखे हुये है जो किसी ग्राहक को बेचने की फिराक मे है सूचना प्राप्त होते ही पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी की गयी जिसके परिणाम स्वरूप एक व्यक्ति को गिरफ्त में लिया जाकर तलाशी ली जिसके कब्जे से 16 पाव देशी शराब जप्त की गयी। आरोपी से नाम पूछने पर उसके द्वारा राहुल वाधवानी नाम बताया गया। आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 03/2024 धारा 34 आबकारी एक्ट पंजीवद्ध किया गया है।

इसी प्रकार ग्राम पांजरा अंतर्गत जानकारी प्राप्त करने पर अवैध रूप से शराब बेचने वालें खुबसिंह उर्फ जूजू पिता रामचरण मल्लाह उम्र 35 साल एवं प्रीतम सिंह पिता रामचरण मल्लाह उम्र 55 साल दोनों निवासी ग्राम पांजरा के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये धारा 151 जा. फौ. की कार्यवाही की गई है।

Aditi News

Related posts