39.1 C
Bhopal
April 29, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

आपरेशन प्रहार के तहत विगत एक सप्ताह में थाना तेन्दूखेडा पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही

नरसिंहपुर,पुलिस अधीक्षक, अमित कुमार के निर्देशन में चलाये जा रहे ‘‘आपरेशन प्रहार’’ के तहत विगत एक सप्ताह में थाना तेन्दूखेडा पुलिस द्वारा सट्टा, जुआ, अवैध शराब का कारोबार करने वालों एवं गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों धरपकड कर बड़ी कार्यवाही की गयी है।

पुलिस अधीक्षक, नरसिंहपुर श्री अमित कुमार के निर्देशन में जिला अंतर्गत अवैध गतिविधियों पर पूर्णतः अंकुश लगाने हेतु ‘‘आपरेशन प्रहार’’ चलाया जा रहा है जिसके तहत जिला अंतर्गत सट्टा, जुआ, अवैध शराब, अवैध मादक पदार्थ एवं असमाजिक तत्वों के लगातार धरपकड की जा रही है। अभियान के तहत थाना तेन्दूखेडा पुलिस द्वारा विगत एक सप्ताह में सट्टा, जुआ, अवैध शराब का कारोबार करने वालों एवं गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों धरपकड कर बड़ी कार्यवाही की गयी है।

एक आरोपी से अवैध गांजा जप्त :- दिनांक 17.01.24 को आरोपी मूलचंद उर्फ कलू पिता गनेश किरार उम्र 47 साल निवासी खैरूआ (इमझिरा) थाना तेंदूखेडा जिला नरसिंहपुर के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजा 01 किलो 150 ग्राम कीमती करीबन 23000 रुपये जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया एवं आरोपी के विरुध्द थाना तेन्दुखेडा मे अपराध क्र. 23/2024 धारा 8(c)/20 (b) (ii) (B), 29 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबध्द किया गया।

जुआ खेलते हुये 5 आरोपी गिरफ्तार :– दिनांक 18/01/24 को जुआ खेलने वालो के विरुध्द कार्यवाही की गई जो आरोपी संतोष पिता हरिनारायण पाठक उम्र 40 नि. रम्पुरा, हरिदास पिता मूलचंद रैकवार उम्र 28 साल, देवेन्द्र पिता गनेश प्रसाद पटेल उम्र 39 साल नि. रम्पुरा, परषोत्तम पिता बलराम किरार उम्र 40 साल नि. घुघरी, बृजेश पिता करोडी चढार उम्र 35 साल नि. रम्पुरा थाना तेंदूखेडा जिला नरसिंहपुर के जुआ खेलते पाये गये जिनके कब्जे से 52 तास के पत्ते, मोटरसाइकिल, मोबाइल एवं 6000 रुपये जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपियो के विरुध्द थाना तेन्दुखेडा मे अपराध क्र. 23/24 धारा 13 जुआ एक्ट का पंजीबध्द किया गया।

अवैध शराब के कारोबार में लिप्त एक आरोपी गिरफ्त में :- दिनांक 20.01.2024 को आरोपी संतोष जाटव पिता कालूराम जाटव उम्र 38 साल निवासी खैरूआ टोला (काचरकोना) थाना तेंदूखेडा के कब्जे से 60 लीटर हाथ भट्टी महुआ से बनी कच्ची शराब कीमती 12000 रुपये जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया एवं आरोपी के विरुध्द थाना तेन्दुखेडा मे अपराध क्र. 27/24 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का पंजीबध्द किया गया।

सट्टा पट्टी काटते हुये तीन आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही :- अवैध रूप से सट्टा काटते हुये जिनमे आरोपी केदार घोषी पिता गणेश घोषी उम्र 42 साल निवासी टाल मोहल्ला तेंदूखेडा थाना तेंदूखेडा जिला नरसिंहपुर के जिसके पास से 720 रूपये नगदी, एक सट्टा पट्टा, एक पेन जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया, सुखराम पिता लोकमन अहिरवार उम्र 25 वर्ष निवासी बरखंदा थाना देवरी जिला रायसेन जिसके कब्जे से सट्टा पट्टी ,डाट पैन व नगदी 200/- रुपये जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया एवं आरोपी भोजराज पिता माधव सिंह अहिरवार उम्र 38 साल निवासी महगवां थाना देवरी जिला रायसेन के कब्जे से सट्टा पट्टी ,डाट पैन व नगदी 520/-जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया जिनके विरुध्द थाना तेन्दुखेडा मे अपराध क्रमशः 11/2024, 13/2024, 14/2024 धारा 4 क सट्टा एक्ट का पंजीबध्द किया गया।

मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही :– वाहन चालक सोनू ठाकुर पिता धन सिंह ठाकुर उम्र 29 साल निवासी बम्हनी थाना सुआतला मोटरसाइकल क्र. MP 49 MR 7621 को लहराते हुए नशे की हालत मे चलाते हुए पाये जाने से थाना तेन्दुखेडा मे इस्तगासा क्र. 02/24 धारा- 185 एमव्हीएक्ट. का तैयार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया जो माननीय न्यायालय द्वारा वाहन चालक के विरुध्द 10000 रुपये का जुर्माना किया गया है एवं वाहन चालक भोलू ठाकुर पिता हन्नू ठाकुर उम्र 22 साल नि. ग्राम पटी सीजपुर थाना नौहटा जिला दमोह द्वारा वाहन डम्फर क्र.एमपी 34 एच 0763 को शराब के नशे मे तेज गति व लहराते हुए चलाते पाये जाने से थाना तेन्दुखेडा मे इस्तगासा क्र. 04/24 धारा- 3/181, 5/180, 112/183(1), 130/177 मे डम्फर क्र.एमपी 34 एच 0763 को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया था जो इस्तगासा माननीय न्यायालय पेश किया गया माननीय न्यायालय द्वारा वाहन चालक के विरुध्द 31000 रुपये का जुर्माना किया गया है।

अपराध क्र 561/23 धारा 406,34 ताहि के प्रकरण में दो आरोपियों द्वारा विगत एक वर्ष पूर्व 02 ट्रेक्टर, ट्राली ले जाकर बाद में दो ट्रेक्टर को वापस कर उनकी ट्रालियों को उनके मालिकों को नही देने पर प्रकरण के आरोपी राहुल शर्मा एवं धर्मेन्द्र विश्वकर्मा के विरूद्ध अपराध कायम किया गया था। दिनांक 21.01.2024 को आरोपियों से दोनों ट्रालियां जप्त करने में सफलता प्राप्त हुयी है।

Aditi News

Related posts