34.5 C
Bhopal
May 2, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

विश्व कल्याण के साथ साथ पशु कल्याण की भावना होनी चाहिए केंद्रीय मंत्री-रूपाला

रिपोर्टर-भागीरथ तिवारी

विश्व कल्याण के साथ साथ पशु कल्याण की भावना होनी चाहिए केंद्रीय मंत्री-रूपाला

भारत सरकार भारतीय जीव जंतु कल्याण के द्वारा विश्व पशु दिवस पर डॉक्टर अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर जनपथ नई दिल्ली के कार्यक्रम में यह भारत है यहां चिटीयो के लिए भी पोषण की व्यवस्था बनाई गई है l विश्व कल्याण के साथ साथ पशुओं के कल्याण की कल्पना भी की है भारत की संस्कृति में पशुयो के प्रति दया की भावना की कल्पना की है l सब एक दूसरे के पूरक है सभी को पर्यावरण की रक्षा करना चाहिए उक्त बात मुख्य अतिथि परशोतम रूपाला मत्स्य पालन ,पशुपालन डेयरी मंत्री, ने विश्व पशु दिवस पर आयोजित भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड के द्वारा आयोजित कार्यकम में डाक्टर भीम राव अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में होने वाले कार्यकम में व्यक्त किए l विशिष्ट अतिथि राज्यमंत्री श्री संजीव कुमार बालियान, ने भी इस अवसर पर कहा कि देश की प्रदेशों की सरकार गोंबशो की सुरक्षा के लिए कार्य कर रही है बोर्ड के अध्यक्ष ओ पी चौधरी ,सचिव एस के दत्ता, कमिश्नर डाक्टर अभिजीत मित्रा,सदस्य गिरीश भाई शाह, डाक्टर आर एस चौहान , सुनील मानसिंह ,अधिवक्ता मनीषा टी कारिया,जपेश पारिख ,आदि ने भी पशु पक्षियों की सुरक्षा को लेकर अपने विचार व्यक्त किए l इस अवसर पर प्राणी मित्र ,जीव सुरक्षा को लेकर भी इस दिशा में कार्य करने वाले को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किए गए l इस अवसर पर प्राची जैन, रामकृष्ण रघुवंशी,राजीव गुप्ता भरत कुमार, अंकिता जोशी आदि उपस्थित के साथ साथ मध्यप्रदेश से मानद पशु कल्याण प्रतिनिधि भागीरथ तिवारी ,अनोखेलाल द्विवेदी, विभिन्न प्रदेशों से आए हुए मानद पशु कल्याण प्रतिनिधि उपस्थित रहे l कार्यकम के दौरान क्षेत्रीय सांसद राव उदय प्रताप सिंह के बंगले पर पहुंचना हुआ और रुकना हुआ l

Aditi News

Related posts