36.1 C
Bhopal
April 27, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

बरेली। रेड रिबन क्लब के अंतर्गत एड्स जागरूकता पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता एवं व्याख्यान कार्यशाला का आयोजन

रेड रिबन क्लब के अंतर्गत एड्स जागरूकता पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता एवं व्याख्यान कार्यशाला का आयोजन

बरेली।शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बरेली में विश्व एड्स दिवस 1 से 15 दिसंबर 23 तक पखवाड़ा मनाया गया। इसी कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए दिनांक 3 जनवरी को शासकीय अस्पताल बरेली के बी एमओ, डॉ हेमंत यादव, डॉ प्रशांत सेन, आई सी टी सी पैथोलॉजी टेक्नीशियन शालिनी कुशवाहा, आई सी टी सी काउंसलर अंकित शर्मा, पैथोलॉजी लैब इंचार्ज किशोर ठाकुर द्वारा व्याख्यान दिया गया। एचआईवी संक्रमण के चार मुख्य करना बताए। जिसमे मुख्य कारण संक्रमित महिला या पुरुष के साथ असुरक्षित यौन संबंध, संक्रमित सीरिंज, संक्रमित रक्त से, संक्रमित गर्भवती मां से बच्चे से बताया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि महाविद्यालय जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष संदीप सिंह चौहान, प्राचार्य डॉ नीरज दुबे, डॉ आर एन सक्सेना, डॉ देवेन्द्र अहिरवार सहित समस्त स्टाफ को उपस्थि में कार्यक्रम संपन्न हुआ।अध्यक्ष श्री संदीप चौहान एवं प्राचार्य डॉ नीरज दुबे द्वारा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में विजेताओं के लिय शील्ड, मेडल, और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। संदीप चौहान द्वारा विद्यार्थियों के द्वारा बनाई गई पेंटिंग के माध्यम से एड्स नियंत्रण के संदेश को जन जन तक पहुंचने एवं सोशल मीडिया, रैली के माध्यम से एड्स जागरूकता अभियान चलाने का संकल्प लिया। सभी विद्याथियों और अभिवभको को एड्स जैसी बचने लिए जागरूक रहने का संदेश दिया। अध्यक्ष संदीप चौहान द्वारा अस्पताल की चिक्तिसको की टीम और विद्याथिओं को धन्यवाद प्रेषित किया।

Aditi News

Related posts