34.5 C
Bhopal
May 3, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

साईंखेड़ा ब्लॉक में 128 केंद्रों एवं चीचली ब्लॉक में 166 केंद्रों पर हुई मूलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मक मूल्यांकन परीक्षा 

साईंखेड़ा ब्लॉक में 128 केंद्रों एवं चीचली ब्लॉक में 166 केंद्रों पर हुई मूलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मक मूल्यांकन परीक्षा

गाडरवारा । बीते रविवार को राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देशानुसार क्षेत्र के साईंखेड़ा एवं चीचली विकासखंडों में नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत असाक्षरों की मूलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मक मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन किया गया । उक्त परीक्षा साईंखेड़ा ब्लॉक के 128 परीक्षा केंद्रों एवं चीचली ब्लॉक के 166 परीक्षा केंद्रों पर आयेजित हुई। परीक्षा के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के साईंखेड़ा ब्लॉक सह समन्वयक एवं बीएसी पवन राजौरिया ने बताया कि उक्त परीक्षा में सुबह 10 बजे से 5 बजे के मध्य किसी भी समय परीक्षा केंद्रों पर आकर निधारित समयावधि में पंजीकृत असाक्षर परीक्षा में शामिल हुए । उक्त परीक्षा के लिए शासकीय शालाओं को केंद्र निर्धारित किया गया था । उक्त परीक्षा के लिए साईंखेड़ा ब्लॉक से लगभग 5000 असाक्षरों को इस वर्ष शामिल कराने का लक्ष्य रखा गया था । परीक्षा के लिए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रो की शासकीय शालाओं को परीक्षा केंद्र बनाकर उनमें पदस्थ शाला प्रभारियों को केंद्र अध्यक्ष नियुक्त कर उन्हें परीक्षा सामग्री सौंपकर परीक्षा आयोजित करने के निर्देश दिये गए थे । परीक्षा उपरांत परीक्षा केंद्रों पर ही अमूल्यांकित कापियों का मूल्यांकन कर समस्त परीक्षा सामग्री परिणाम तैयार कर जनशिक्षा केंद्रों पर जमा की गई । विदित हो कि उक्त परीक्षा में पढना, लिखना एवं गणित विषय से जुड़े कुल 150 अंकों के प्रश्न शामिल थे जिन्हें 3 घन्टे की समयावधि में हल करना थे । परीक्षा के संबंध में चीचली ब्लॉक के ब्लॉक सहसमन्वयक लेखराम गौतम ने बताया कि ब्लॉक के 166 परीक्षा केंद्रों पर 1700 असाक्षरों को परीक्षा में शामिल करने का लक्ष्य दिया गया था। रविवार को हुई परीक्षा के विभिन्न केंद्रों का बीआरसी गिरीश पटैल, डी के पटैल, बीएसी व साक्षरता ब्लॉक समन्वयक पवन राजौरिया एवं लेखराम गौतम सहित जनशिक्षाकेंन्द्र समन्वयकों ने निरीक्षण किया । इसके अलावा परीक्षा की व्यवस्थाओं के सुचारू संचालन हेतु कंट्रोल रूम भी ब्लॉक स्तर पर बनाये गए थे ।

Aditi News

Related posts