शूटिंग बल प्रतियोगिता
नगर देवरी के खिलाड़ी का –भारतीय टीम में हुआ चयन
KamarRana
रायसेन/ देवरी—जब व्यक्ति कड़े परिश्रम लगन, मेहनत के साथ कुछ लक्ष्य प्राप्त करने चाहत हो तो उसे सफलता जरूर मिलती है।
जी हां ऐसा ही कर दिखाया है नगर देवरी में रहने वाले शहरान ने,
नगर देवरी के मूल रूप से रहने वाले एडवोकेट इमरान खान, के पुत्र और सैयद इरशाद खान के भतीजे शहरान जो कि अभी हाल ही में बम्होरी में रहते हैं। उनका चयन भारतीय शूटिंग बाल प्रतियोगिता में भारतीय टीम में हुआ है।
शहरान समस्त भारतवर्ष में बड़े-बड़े शहरों में शूटिंग बल प्रतियोगिता खेल चुके हैं।
उनकी इस प्रतिभा को देखकर उनका चयन भारतीय टीम में हुआ है ।
और 2 मार्च को भारत और कनाडा के बीच शूटिंग बल प्रतियोगिता में वह अपना प्रतिनिधित्व निभाएंगे।
नगर देवरी वासियो और बमोरी वासियो ने तथा उनके ईस्ट मित्रों ने उन्हें उज्जवल भविष्य की। शुभकामनाएं दी हैं।