37.1 C
Bhopal
April 28, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

नरसिंहपुर, पीएम जन मन के तहत विशेष कैम्प का होगा आयोजन

पीएम जन मन के तहत विशेष कैम्प का होगा आयोजन

भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय एवं जनजातीय अनुसंधान एवं संस्था के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री जनमन पीवीटीजी मिशन के अंतर्गत पिछड़ी जनजातियों (भारिया) के संबंधित मुखिया/ परिवारजनों को विभिन्न शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाये जाने के लिए कैम्प आयोजित किये जायेंगे।

इस संबंध में जिले की जनपद पंचायत बाबई चीचली के 13 एवं जनपद पंचायत करेली के 7 पीवीटीजी ग्रामों के समग्र विकास के लिए उक्त ग्रामों में निवासरत पिछड़ी जनजातियों (भारिया) के संबंधितों के मुखिया/ परिजनों को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए कैम्प आयोजित किये जायेंगे।

सीईओ जिला पंचायत श्री दलीप कुमार ने ब्लाक स्तरीय नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारियों को नियुक्त किया है। उन्होंने जारी आदेश कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये हैं।

विकासखंड बाबई चीचली के अंतर्गत ग्राम पंचायत भिलमाढाना, सिल्हेटी एवं खड़ई हेतु 4, 5 एवं 6 मार्च को ग्राम शाहपुर में, ग्राम पंचायत मोहपानी, पटकुही व माल्हनबाड़ा इकलौनी हेतु 4, 5 एवं 6 मार्च को ग्राम चारगांवखुर्द और ग्राम पंचायत ग्वारी, देवरी व बैरागढ़ हेतु 4 व 5 मार्च को ग्राम टुडनी में शिविर लगाये जायेंगे।

इसी तरह विकासखंड करेली के अंतर्गत ग्राम पंचायत नयाखेड़ा व आमगांव बड़ा हेतु 4 व 5 मार्च को ग्राम नयाखेड़ा में, ग्राम पंचायत ग्वारी हेतु 6 व 7 मार्च को ग्राम पिपरहा में और ग्राम पंचायत गुरसी व‍ मिडली हेतु 6 व 7 मार्च को ग्राम बिकौर में शिविर लगाये जायेंगे।

Jansampark Madhya Pradesh

Aditi News

Related posts