28.2 C
Bhopal
March 28, 2025
ADITI NEWS
देशसामाजिक

गाडरवारा, ब्राह्मण महासभा करेगी स्नेह मिलन और वरिष्ठजनों का सम्मान

ब्राह्मण महासभा करेगी स्नेह मिलन और वरिष्ठजनों का सम्मान

गाडरवारा नवगठित सर्व ब्राह्मण महासभा के तत्वाधान में क्षेत्र के स्वजातीय वरिष्ठजनों का सम्मान समारोह एवं स्नेह मिलन कार्यक्रम दिनांक 25 फरवरी 2024 दिन रविवार को महासभा के मार्गदर्शक मंडल के सदस्य विश्वनाथ स्थापक (डब्बू भैया )के निवास पर ग्राम पिठहरा में शाम 4 बजे से किया जा रहा है वरिष्ठजनों के सम्मान समारोह के साथ ही महासभा की विस्तारित कार्यकारणी एवं युवा मंडल अध्यक्ष की घोषणा के साथ ही, संगठन की रुपरेखा और आगामी कार्यक्रमों आदि पर भी वरिष्ठ अतिथिजनों के मार्गदर्शन में चर्चा की जायेगी। महासभा के अध्यक्ष पंडित महेश अधरुज ने सभी से उपस्थित की अपील की है ।

Aditi News

Related posts