33.4 C
Bhopal
April 27, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा, कृत्रिम उपकरण पाकर खुश हुए दिव्यांग बच्चे

कृत्रिम उपकरण पाकर खुश हुए दिव्यांग बच्चे

गाडरवारा। बीते शुक्रवार को विकासखंड चीचली के जनपद शिक्षा केंद्र में कक्षा पहली से आठवीं तक कक्षाओ के चिन्हित दिव्यांग छात्र-छात्राओं हेतु कृत्रिम उपकरण वितरण शिविर का आयोजन राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देशों के परिपालन एवं एलमिको टीम जबलपुर के सहयोग से किया गया। इस शिविर में जनपद पंचायत चीचली के पूर्व अध्यक्ष मुकेश मरैया मुख्य अतिथि एवम के एल साहू, संतोष चौरसिया विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। शिविर के उदघाटन कार्यक्रम में मुकेश मरैया ने अपने उदबोधन में दिव्यांग छात्र-छात्राओं के जीवन यापन में मिलने वाले इन विशेष उपकरणों के उपयोग एवं सतत रूप से इन उपकरणों की देखरेख संबंधी बात कही। उनके द्वारा दिव्यांग छात्र-छात्राओं के अभिभावकों को भी इन बच्चों की विशेष देखरेख एवं संवेदनात्मक पूर्ण व्यवहार की अपील की गई। शिविर में विकासखंड स्त्रोत समन्वयक डीके पटेल द्वारा शिविर की संपूर्ण रूपरेखा से अतिथियों एवं उपस्थित आगंतुक अभिभावकों को परिचित कराया गया। शिविर में एल्मिको जबलपुर की डॉक्टर की विशिष्ट टीम डॉ दीपक गुप्ता, शैलेन्द्र सिंह, मदन सिंह द्वारा उपकरण वितरण एवं उपकरण के उपयोग संबंधी प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस शिविर में 40 दिव्यांग छात्र-छात्राओं को 58 विभिन्न उपकरण जिनमें 3 ट्राई साइकिल, 6 व्हील चेयर, 10 बैसाखी, 7 ब्रैलकिट, 20 श्रवण यंत्र तथा 12 एंकल फुट ऑर्थोस का वितरण किया गया। विदित हो कि शिविर के संचालन हेतु अरुण दुबे बीएसी को प्रभारी तथा सत्यम ताम्रकार, अजय नामदेव एवं मुकेश पगारे को सह प्रभारी नियुक्त किया गया था । शिविर के सफल संचालन में शिक्षक श्रवण ठाकुर, सत्यम ताम्रकार, दिनेश चौरसिया, हेमंत पटेल, गिरीश ताम्रकार, अभिषेक पाराशर, कैलाश कहार का सहयोग रहा। उल्लेखनीय है शिविर जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केंद्र नरसिंहपुर के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।

Aditi News

Related posts