27.1 C
Bhopal
May 3, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

जबलपुर,बैंक लोन के फ्रॉड को उजागर करने पर 20 हजार रूपये की सुपारी देकर करवाया गया था प्राणघातक हमला  05 आरोपी गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त चाकू, 2 बाइक एवं घटना के वक्त पहने हुए कपड़े जप्त

बैंक लोन के फ्रॉड को उजागर करने पर 20 हजार रूपये की सुपारी देकर करवाया गया था प्राणघातक हमला

 05 आरोपी गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त चाकू, 2 बाइक एवं घटना के वक्त पहने हुए कपड़े जप्त

*घटना का विवरण:-* थाना सिविल लाईन में दिनांक 24-2-24 की रात मारपीट में घायल शैलेष श्रीवास उम्र 28 निवासी एम्स पब्लिक स्कूल के सामने गायत्रीनगर जिला कटनी केा उपचार हेतु जबलपुर अस्पताल में भर्ती कराये जाने की सूचना पर पहुॅची केा शैलेष श्रीवास ने बताया कि वह एचडीबी फाईनेंसियल सर्विसेस लिमिटेड रिस्क कंटेटमेंट यूनिट बैंक आफ इंडिया के बगल में सिविल लाईन जबलपुर मे अस्सिटेंट मैनेजर के पद पर कार्यरत है वह अपने आफिस रोज कटनी से जबलपुर आना जाना करता है । दिनंाक 24-2-24 की शाम लगभग 5-40 बजे अपना काम खत्म करके अपने आफिस से कटनी जाने के लिये रेल्वे स्टेशन प्लेटफार्म नम्बर 1 की ओर पैदल पैदल इलाहाबाद बैंक चौक से बंधन बारात घर के बाजू से होते हुये जैसे ही डिसिल्वा बंगले के पास स्टेशन रोड प्लेटफामर््ा नम्बर 1 की ओरे पहुॅचा तभी पीछे से एक मोटर सायकल में सवार तीन अज्ञात लड़के जिनके मुंह रूमाल से बंधे हुये थे उसके सामने एक राय होकर आये लड़कों की उम्र लगभग 20-25 वर्ष की होगी, मोटर सायकल उसके सामने खड़ी किये और मोटर सायकल में पीछे बैठा लड़का उसे धक्का देने लगा और बीच में बैठे लड़के से बोला कि सामान दे तो बीच मे बैठे लड़के ने चाकू दिया और पीछे बैठने वाले लड़के ने उसे जान से मारने की नियत से उस पर चाकू से हमलाकर उसके वायें पैर की जंाघ, छाती में चोटें पहॅुचा दी तथा तीनों लड़के मोटर सायकल में बैठकर सर्किट हाउस नम्बर 2 तरफ भाग गये। रिपोर्ट पर धारा 307, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये पतासाजी करते हुये आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्रीमति प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक ओमती श्री पकंज मिश्रा के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी सिविल लाईन श्री धीरज राज के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।

गठित टीम में द्वारा घटना स्थल के आस पास के सीसीटीव्ही फुटेज चैक किये गये घटना स्थल के आसपास दो अज्ञात व्यक्ति घटना के पूर्व रेकी करते पाए गए जिनके सम्बंध में पतासाजी करने पर दोनों की पहचान गौरव पटेल व शुभम पासी के रूप में हुई । दोनों के संबंध में घायल शैलेश व अन्य लोगों से पूछताछ करने पर गौरव पटेल व शुभम पासी के सम्बंध में घायल शैलेश द्वारा एच.डी.बी. फाइनेंसियल सर्विस में अनियमितता उजागर करना जिसकी वजह से दोनों के द्वारा अन्य तीन आरोपी सागर यादव एवं आनंद बर्मन उर्फ बब्बा तथा सौरभ केवट को रुपए देकर चाकू मारने हेतु राजी किया गया। बीस हजार रूपये लेकर सागर यादव एवं आनंद बर्मन उर्फ बब्बा तथा सौरभ केवट द्वारा चाकूबाजी की घटना की गई। घटना में दो अन्य राजा व आशीष के नाम भी सामने आए हैं जिनकी घटना में संलिप्तता पायी गयी है।

सरगर्मी से तलाश कर आरोपी सागर यादव उर्फ श्रेयांश उम्र 25 वर्ष निवासी चेरीताल कोतवाली 2- सौरव केवट उम्र 21 वर्ष निवासी रद्दी चौकी गोहलपुर, 3-आशीष अहिरवार उम्र 28 वर्ष निवासी मिलौनीगंज 4-राजा उर्फ अग्रसेन नामदेव उम्र 21 वर्ष निवासी मिलौनीगंज 5-आनद उर्फ बब्बा बर्मन उम्र 24 वर्ष निवासी दीक्षितपुर को अभिरक्षा मे लेते हुये घटना में प्रयुक्त चाकू एवं 1 डिस्कवर मोटर सायकिल एवं 1 स्कूटी तथा घटना के वक्त पहने कपडे जप्त करते हुये फरार गौरव पटेल एवं शुभम की सरगर्मी से तलाश जारी है।

 

*घायल शैलेष द्वारा आरोपी गौरव व शुभम की बैंक लोन फ्रॉड को उजागर किया गया था जिसके चलते बदला लेने की नीयत से दोनों के द्वारा 20 हजार रूपये की सुपारी देकर प्राणघातक हमला करवाया गया था।*

 

*उल्लेखनीय भूमिका:-* प्राणघातक हमला करने वाले अज्ञात आरोपियों के सम्बंध में पतासाजी करते हुये आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी सिविल लाइंस श्री धीरज राज, उप निरीक्षक जया तिवारी, उप निरीक्षक विनोद दुबे , उप निरीक्षक सुमित मिश्रा, प्रधान आरक्षक विजय शर्मा, आरक्षक प्रमोद, मयंक की सराहनीय भूमिका रही।

Aditi News

Related posts