24.1 C
Bhopal
May 3, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा, व्यवसायी ने ग्राम पाली की प्राथमिक शाला के बच्चों को स्वेटर एवं शिक्षण सामग्री की वितरित स्कूल में हुए बेहतर नवाचारों से प्रभावित होकर दी सामग्री

व्यवसायी ने ग्राम पाली की प्राथमिक शाला के बच्चों को स्वेटर एवं शिक्षण सामग्री की वितरित

स्कूल में हुए बेहतर नवाचारों से प्रभावित होकर दी सामग्री

गाडरवारा। गत दिवस क्षेत्र के साईंखेड़ा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पाली (खैरी) की शासकीय प्राथमिक शाला के बच्चों को ठंड से बचाव हेतु गाडरवारा के सराफा व्यापारी मनोज जैन के सौजन्य से स्वेटर एवं पढ़ाई हेतु शिक्षण सामग्री वितरित की गई। शाला में सरस्वती वंदना उपरांत हुए कार्यक्रम में शाला के प्रधानपाठक सिराज अहमद सिद्दिकी एवं प्राथमिक शिक्षक ब्रजेश श्रीवास की उपस्थिति में बीआरसी गिरीश पटैल, बीएसी योगेन्द्र झारिया एवं पवन राजौरिया ने बच्चों को स्वेटर एवं शिक्षण सामग्री प्रदान की। इस अवसर पर स्वागत भाषण में सिराज अहमद सिद्दिकी ने कहा कि मनोज जैन जी हमारी शाला में हुए नवाचारों से बेहद प्रभावित थे। इसीलिए उन्होंने बच्चों के हितार्थ स्वेटर एवं शिक्षण सामग्री दी है। बीआरसी गिरीश पटैल ने कहा कि ग्राम पाली की इस शाला ने बेहतर नवाचारों के जरिये सफलता के आयाम स्थापित किए है। कार्यक्रम में शाला के अनेक बच्चे उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि ग्राम पाली की शासकीय प्राथमिक शाला में हुए नवाचारों एवं बेहतर कार्यो को जिले की कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना, डीईओ एच पी कुर्मी, डीपीसी आर पी चतुर्वेदी एवं डाइट प्राचार्य सुंदरलाल धुर्वे भी सराहना कर चुके है

Aditi News

Related posts