40.1 C
Bhopal
May 4, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा, विद्यार्थियों को बताए आत्मरक्षा के टिप्स       

विद्यार्थियों को बताए आत्मरक्षा के टिप्स

गाडरवारा। विगत दिवस मध्यप्रदेश शासन के निर्देशों के परिपालन में विकासखंड चीचली के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में पुलिस थाना चीचली की पुलिस थाना टीम के सदस्य इंद्रपाल सिंह चौहान तथा संजय शाह दीवान द्वारा विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा नवमी से बारहवीं तक के विद्यार्थियों को साइबर सिक्योरिटी, साइबर सेल, क्राइम, साइबर ठगी से बचने संबंधित सुझाव दिये गये। उनके द्वारा विद्यार्थियों की सुरक्षा से संबंधित आत्मरक्षा के विभिन्न टिप्स, सुरक्षा हेल्पलाइन नंबर, मोबाइल के प्रयोग में अंजान लिंक नही खोलने, फर्जी कॉल नहीं सुनने एवं किसी भी प्रकार की ओटीपी शेयर नहीं करने एवं परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने संबंधित मार्गदर्शन दिया गया। शैक्षणिक कार्यों के अतिरिक्त अनुशासन तथा विभिन्न सहशैक्षिक गतिविधियों, खेलकूद प्रतियोगिता में प्रत्येक छात्र-छात्रा को सम्मिलित होने संबंधित बात कही। छात्र-छात्राओं में आपस में समन्वयपूर्ण व्यवहार, ग्रामीण जनों, घर के विभिन्न सदस्यों, बुजुर्गों, शिक्षकों के प्रति आदर के भाव रखने संबंधित उद्बोधन दिया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य भारत ताम्रकार, हेमंत शुक्ला, सत्यम ताम्रकार, विनीत नामदेव, सरफराज मोहम्मद सहित समस्त स्टाफ, अतिथि शिक्षको की उपस्थिति रही।

Aditi News

Related posts